एसबीआई के साथ मिलकर कमाएं 16 हजार रुपये प्रति महीना, रजिस्ट्रेशन की आखिरी तिथि 5 जून

आपको एसबीआई फाउंडेशन की तरफ से आपको हर महीने 15 हजार रुपये का स्टाइपेंड मिलेगा। साथ ही एक हजार रुपये लोकल ट्रेवलिंग अलाउंस भी दिया जाएगा।

New Delhi, Jun 03 : आपके पास देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के साथ मिलकर कमाई करने का मौका है, आप इस भरोसेमंद बैंक के साथ जुड़कर हर महीने 16 हजार रुपये तक कमा सकते हैं, मालूम हो कि एसबीआई फाउंडेशन ने यूथ फॉर इंडिया फेलोशिप प्रोग्राम शुरु किया है, जिसके तहत आपको ग्रामीण इलाकों में जाकर इस बैंक के लिये काम करना होगा। इसके लिये बैंक ने स्टाइपेंड निर्धारित किया है, जो आपको मिलेगा।

Advertisement

5 जून तक कर सकते हैं अप्लाई
अगर आप इस स्कीम के साथ जुड़ते हैं, तो आपको निर्धारित स्टाइपेंड के अलावा हर महीने एक हजार रुपये का ट्रेवलिंग अलाउंस भी दिया जाएगा। आपको बता दें कि इस प्रोग्राम के लिये साल 2018-19 बैच के लिये आवेदन मार्च से ही शुरु हो चुका है, अब रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि को बढाकर 5 जून कर दिया गया है, यानी अभी भी आपके पास दो दिन का वक्त है।

Advertisement

करना होगा ये काम
अब आप सोच रहे होंगे, कि आखिर इसमें काम क्या करना होगा, तो आपको बता दें कि इसमें आपको एसबीआई फाउंडेशन के 13 महीने के फेलोशिप प्रोग्राम के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में एनजीओ के साथ काम करना होगा। इसमें आपको ग्रामीण इलाकों में बच्चों को पढाने के अलावा अन्य काम से भी जोड़ा जाएगा।

Advertisement

स्टाइपेंड के साथ ट्रेवलिंग अलाउंस
इसके बदले में आपको एसबीआई फाउंडेशन की तरफ से आपको हर महीने 15 हजार रुपये का स्टाइपेंड मिलेगा। SBI10साथ ही एक हजार रुपये लोकल ट्रेवलिंग अलाउंस भी दिया जाएगा। यानी अगर आप इस स्कीम से जुड़ते हैं, तो आप हर महीने 16 हजार रुपये कमा सकते हैं।

योग्यता
आपको बता दें कि एसबीआई यूथ फेलोशिप को 1 मार्च 2011 को शुरु किया गया था, एसबीआई यूथ फेलोशिप से जुड़ने के लिये आपका किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होना जरुरी है। SBI9इसके साथ ही आपकी न्यूनतम उम्र 21 साल और अधिकतम उम्र 32 साल होनी चाहिये। तभी आप इसके लिये अप्लाई कर सकते हैं।

ऐसे करें आवेदन
मालूम हो कि इच्छुक उम्मीदवार 5 जून तक आवेदन कर सकते हैं, प्रोग्राम से संबंधित जानकारी के लिये पहले आप www.youthforindia.org पर जाकर संबंधित जानकारी को ध्यान से पढ लें, Online1फिर उसके बाद आवेदन करने के लिये दिये गये दिशा-निर्देश के अनुसार जानकारी दे दें।

ट्रेनिंग दी जाएगी
अगर आपका चयन होता है, तो फिर ग्रामीण इलाकों में भेजने से पहले एसबीआई द्वारा आपको ट्रेनिंग दी जाएगी, कि आखिर कैसे आपको काम करना है, फिर आपको गैर-सरकारी संस्थाओं के साथ लगाया जाएगा। ताकि आप उनके साथ मिलकर ग्रामीण लोगों की मदद कर सकें।