अलविदा कहने तक इतने करोड़ के मालिक थे सुनील दत्त, खरीदे थे इतने प्लॉट और 7 फिल्मों के राइट्स

साल 2004 में चुनाव आयोग को दिये हलफनामे में बॉलीवुड एक्टर सुनील दत्त ने तब अपनी संपत्ति 20 करोड़ से ज्यादा घोषित की थी, जिसमें 90 फीसदी से ज्यादा लैंड प्रॉपर्टी शामिल थी।

New Delhi, Jun 06 : 6 जून 2018 बॉलीवुड एक्टर सुनील दत्त की 90वीं बर्थ एनिवर्सरी है। वो एक बेहतरीन एक्टर होने के साथ ही जानदार नेता भी थे। उनके लीडरशिप क्वालिटी को देखते हुए यूपीए वन (साल 2004) में आई डॉ. मनमोहन सिंह की सरकार में उन्हें यूथ अफेयर्स एंड स्पोर्ट्स मिनिस्ट्री की जिम्मेदारी मिली। वो मुंबई के नॉर्थ-वेस्ट क्षेत्र से पांच बार सांसद रहे, आज हम आपको सुनील दत्त की संपत्ति से जुड़ी कुछ डिटेल्स बताते हैं।

Advertisement

इतनी संपत्ति के मालिक
साल 2004 में चुनाव आयोग को दिये हलफनामे में बॉलीवुड एक्टर ने तब अपनी संपत्ति 20 करोड़ से ज्यादा घोषित की थी, जिसमें 90 फीसदी से ज्यादा लैंड प्रॉपर्टी शामिल थी। sunil Dutt Nargisइस एफिडेविट के अनुसार साल 2004 में उनका बैंक बैलेंस करीब 1 करोड़ रुपये का था, साथ ही उनकी पत्नी नरगिस दत्त के पास कुछ गहने थे, जिसकी कीमत उन्होने 29.5 लाख रुपये बताई थी।

Advertisement

7 फिल्मों के राइट्स
सुनील दत्त ने अपनी संपत्ति में ये भी घोषित किया था, कि उनके पास 7 फीचर फिल्मों के नेगेटिव राइट्स हैं, इस एफिडेविट के मुताबिक सुनील दत्त ने पत्नी नरगिस के साथ साल 1957 और 1964 में मुंबई के पाली हिल में दो प्लॉट खरीदे थे। sunil Dutt Nargisजहां पर सुनील दत्त बंगला बनवा रहे थे, हालांकि जब तक ये बंगला तैयार होता, तब तक वो खुद इस दुनिया से विदा हो गए।

Advertisement

करोड़ों के प्लॉट
पाली हिल वाले दोनों प्लॉट की कीमत साल 2004 में करीब 14 करोड़ रुपये आंकी गई थी, इस प्लॉट पर दत्त साहब बंगला बनवा रहे थे, sunil Dutt priyaताकि उनके परिवार के लोग उसमें आराम से रह सकें, लेकिन जब ये बंगला तैयार हो रहा था, तब सुनील दत्त खुद ब्रांद्रा स्थित बंगले में रहते थे, जिसकी कीमत साल 2004 में उन्होने 4.4 करोड़ रुपये बताई थी।

दो बेटी और एक बेटा
सुनील दत्त और नरगिस के दो बेटी और एक बेटा है। सुनील दत्त ने अपनी दोनों बेटियों को फिल्म इंडस्ट्री में नहीं आने दिया। जबकि बेटा संजय दत्त किसी परिचय का मोहताज नहीं है। दत्त साहब की छोटी बेटी प्रिया दत्त ने उनके गुजर जाने के बाद उनकी राजनीतिक विरासत को संभाला, वो उस सीट से सांसद रही जिस सीट से कभी उनके पिता नुमाइंदगी किया करते थे। हालांकि साल 2014 लोकसभा चुनाव में प्रिया दत्त को हार का सामना करना पड़ा।

बेटी के नाम कर गये जमीन
जिस 14 करोड़ की जमीन को अंडरकंस्ट्रक्शन छोड़ सुनील दत्त इस दुनिया से विदा हुए थे, आज उसमें उनकी बेटी प्रिया दत्त रहती हैं। पाली हिल में बनें इस पेंटहाउस की कीमत साल 2014 में 21.85 करोड़ रुपये आंकी गई थी। प्रिया दत्त के नाम इस बिल्डिंग के 11वें और 12वां फ्लोर है। इसके अलावा इसी बिल्डिंग में दो और फ्लैट प्रिया दत्त के नाम है, जिसकी कीमत साल 2014 में उन्होने 17.4 करोड़ रुपये बताई थी।

बेटे पर बन रही बायोपिक
सुनील दत्त के इकलौते बेटे संजय दत्त को सभी जानते हैं, इन दिनों वो अपनी बायोपिक की वजह से सुर्खियों में हैं, Sanju4राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित फिल्म इसी महीने 29 जून को रिलीज होगी। फिल्म में संजू बाबा का किरदार रणबीर कपूर निभा रहे हैं, तो सुनील दत्त के रोल में परेश रावल नजर आएंगे, फिल्म के ट्रेलर ने संकेत दे दिये हैं, कि फिल्म सुपरहिट होगी।