धोनी, गांगुली या द्रविड़ नहीं, ये हैं गौतम गंभीर के सबसे पसंदीदा कप्तान

गौतम गंभीर ने भारतीय टीम के लिये कई शानदार पारियां खेली, इस दौरान वो कई दिग्गज कप्तानों की अगुवाई में भी खेले।

New Delhi, Dec 11 : टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने अचानक क्रिकेट के सभी प्रारुपों से सन्यास की घोषणा कर दी, उनके इस फैसले से लाखों फैंस मायूस हो गये हैं, गौतम गंभीर ने रणजी ट्रॉफी में अपने करियर का आखिरी मैच खेलते हुए शानदार शतक लगाया, इसके साथ ही उनके बेहतरीन क्रिकेट करियर का अंत हो गया। गौती अपने क्रिकेट करियर के दौरान कई यादगार मैचों का हिस्सा रहे।

Advertisement

सबसे पसंदीदा कप्तान
गौतम गंभीर ने भारतीय टीम के लिये कई शानदार पारियां खेली, इस दौरान वो कई दिग्गज कप्तानों की अगुवाई में भी खेले, अब क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद उन्होने खुलासा किया है, कि आखिर वो कौन सा कप्तान था, जो उनके सबसे पसंदीदा रहे, गौती ने इस पर भी अपनी बेबाक राय रखी है।

Advertisement

इन कप्तानों की अगुवाई में खेले
आपको बता दें कि गंभीर ने जब साल 2003 में अपने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत की थी, तब भारतीय टीम के कप्तान सौरव गांगुली थी, इसके बाद वो कई कप्तानों की अगुवाई में खेले, जिसमें विश्व विजेता कप्तान धोनी भी शामिल हैं, हालांकि गौती ने धोनी, गांगुली या द्रविड़ को नहीं बल्कि टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले को अपना पसंदीदा कप्तान बताया, आपको बता दें कि कुंबले टेस्ट क्रिकेट में छोटे समय के लिये कप्तान रहे थे, लेकिन इसके बावजूद गौती ने उन्हें अपना पसंदीदा कप्तान बताया है, उन्होने कहा कि उनसे बहुत कुछ सीखा, कुंबले को साल 2007 में तब कप्तानी मिली थी, जब द्रविड़ ने अचानक कप्तानी छोड़ दी थी, वो कप्तान बनने वाले दुनिया के पहले लेग स्पिन गेंदबाज थे।

Advertisement

कप्तान और लीडर में अंतर
एक न्यूज चैनल से बात करते हुए गंभीर ने कहा कि एक कप्तान और एक लीडर बनने में फर्क होता है, मैं अपने करियर के दौरान कई कप्तानों के साथ खेला, लेकिन अगर बात करें, सबसे ईमानदार और शानदार कप्तान की, जिसकी अगुवाई में मैं खेला और काफी कुछ सीखा, तो मैं कह कह सकता हूं कि उनमें लीडर सिर्फ एक ही था, वो थे अनिल कुंबले, मैं उनकी अगुवाई में सिर्फ 5 टेस्ट मैच खेला, मैंने श्रीलंका में वापसी की थी, जहां मेंडिस और मुरलीधरन का दबदबा था, उस दौरान मैंने कुंबले से बहुत कुछ सीखा, वो अपने क्रिकेट को लेकर बेहद ईमानदार थे।

कुंबले की कप्तानी
अगर अनिल कुंबले की कप्तानी की बात की जाए, तो भारतीय जमीन पर उन्होने 7 मैचों में टीम की अगुवाई की थी, जिसमें भारतीय टीम 1 मैच जीत सकी और 5 मैच ड्रॉ रहे, वहीं अगर विदेश जमीन पर खेले गये टेस्ट मैचों की बात करें, तो भारतीय टीम ने कुंबले की अगुवाई में विदेश में भी 7 मैच खेले, जिसमें 2 में जीत मिली और चार में हार।