अस्पताल में 1.17 करोड़ रुपये था जयललिता के खाने का बिल, 75 दिन में इलाज में खर्च हुए थे इतने करोड़

जयललिता के 75 दिनों के उपचार के दौरान सिर्फ 1.17 करोड़ रुपये फूड एंड बिवरेज सर्विस के तौर पर खर्च किये गये हैं।

New Delhi, Dec 19 : तमिलनाडु की पूर्व सीएम जयललिता का 2016 में अपोलो अस्पताल में निधन हुआ था, उनका इलाज करीब 75 दिनों तक चला था, उनके उपचार में 6.85 करोड़ रुपये का खर्च आया था, पूर्व सीएम के मौत की परिस्थितियों की जांच कर रहे एक पैनल ने ये जानकारी दी है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, पैनल को दी गई जानकारी के अ नुसार 6.85 करोड़ रुपये का बिल था, जिसमें 44.56 लाख रुपये अभी भी बकाया है।

Advertisement

अस्पताल बिल का भुगतान
5 दिसंबर 2016 को जे जयललिता का निधन हुआ था, इसके बाद 15 जून 2017 को तमिलनाडु की सत्तारुढ दल एआईएडीएमके ने 6 करोड़ रुपये भुगतान का बिल दिखाया था, 13 अक्टूबर 2016 को अस्पताल ने 41.13 लाख रुपये भुगतान किये जाने का जिक्र किया है, हालांकि इसमें ये नहीं बताया गया है कि इस राशि का भुगतान किसने किया है।

Advertisement

सही है बिल
जब बिल के सोशल मीडिया पर लीक होने के लेकर पूछा गया, तो इसे लेकर मामले की जांच कर रहे जस्टिस अरुमुगस्वामी कमीशन ने जांच शुरु दी, जांच कमेटी और अस्पताल के वकील दोनों इस बात से इंकार करते रहे, कि उन्होने इस बात को लीक की है, अस्पताल के वकील ने कहा कि जो बिल 27 नवंबर 2018 को पैनल के पास जमा कराया गया था, वो बिल्कुल सही है।

Advertisement

1.17 करोड़ खाने पर खर्च
जयललिता के 75 दिनों के उपचार के दौरान सिर्फ 1.17 करोड़ रुपये फूड एंड बिवरेज सर्विस के तौर पर खर्च किये गये हैं, अस्पताल के वकील के अनुसार इसमें पूर्व सीएम से मिलने आने वाले लोगों को परोसा जाने वाला खाना और नाश्ता भी शामिल था। दूसरे खर्चों में कंसल्टेशन फी 71 लाख रुपये है।

लाखों रुपये कमरे का बिल
बिल के अनुसार अस्पताल में कमरे का किराया 1.24 करोड़ रुपये है, जिसमें पूर्व सीएम की देखरेख करने वालों के कमरे के किराये भी शामिल हैं, 75 दिन तक चले इलाज के बाद एएआईएडीएमके प्रमुख की 5 दिसंबर 2016 तो निधन हो गया था, सितंबर 2017 में प्रदेश सरकार ने जांच के लिये एक पैनल बनाया था, ताकि अस्पताल में जयललिता का किये गये इलाज और उनकी मौत की कारणों का पता लगाया जा सके।