जानिये, कौन है वरुण चक्रवर्ती, जिनके नाम पर लगी सबसे ज्यादा 8.40 करोड़ की बोली

वरुण चक्रवर्ती ने विजय हजारे ट्रॉफी के ग्रुप स्टेज मुकाबले में 4.23 के शानदार औसत से 22 विकेट अपने नाम किये थे।

New Delhi, Dec 19 : आईपीएल -12 के लिये जयपुर में फिर से खिलाड़ियों के लिये एक बार बाजार सजा, इस बार सभी फ्रेंचाइजी एक ऐसे खिलाड़ी के नाम पर बोली लगाई, जिसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान नहीं है, जी हां, इस खिलाड़ी का नाम है वरुण चक्रवर्ती, 20 लाख के बेस प्राइस वाले इस खिलाड़ी को 8.40 करोड़ की कीमत मिली है, यानी अपने बेस प्राइस से 42 गुणा ज्यादा।

Advertisement

पंजाब ने खरीदा
वरुण चक्रवर्ती को किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने 8.40 करोड़ रुपये में खरीदा है, इस बार ऑक्शन में सबसे ज्यादा पैसे में बिकने वाले खिलाड़ी वरुण हैं, उनके साथ ही जयदेव उनादकट को राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 8.40 करोड़ में ही खरीदा है, उनादकट पिछले सीजन में भी सबसे ज्यादा कीमत वसूलने वाले देसी खिलाड़ी थे, तब राजस्थान ने उन्हें 11.5 करोड़ में खरीदा था।

Advertisement

घरेलू क्रिकेट का चमकता सितारा
मालूम हो कि वरुण भारतीय घरेलू क्रिकेट के चमकते सितारे हैं, उन्होने बेहद कम समय में अपनी बड़ी पहचान हासिल की है, उनके स्पिन गेंदबाजी की इन दिनों खूब चर्चा हो रही है, अपनी स्पिन गेंदबाजी में वो सात अलग-अलग तरह की वेरिएशन करते हैं, जिसकी वजह से किफायती होने के साथ-साथ वो विकेट टेकर भी हैं।

Advertisement

विकेटकीपर से बनें स्पिन गेंदबाज
आपको बता दें कि वरुण चक्रवर्ती तमिलनाडु के लिये घरेलू क्रिकेट खेलते हैं, उन्होने 13 साल की उम्र में बतौर विकेटकीपर स्कूल क्रिकेट की शुरुआत की थी, लेकिन कॉलेज पहुंचने के बाद उनका क्रिकेट से नाता टूट गया, फिर बतौर गेंदबाज उन्होने क्रिकेट में वापसी की, तमिलनाडु प्रीमियर लीग में उन्होने 240 गेंदें फेंकी थी, जिसमें से रिकॉर्ड 125 गेंदें डॉट डाले थे।

शानदार औसत
वरुण चक्रवर्ती ने विजय हजारे ट्रॉफी के ग्रुप स्टेज मुकाबले में 4.23 के शानदार औसत से 22 विकेट अपने नाम किये थे, वो सीमित ओवरों के शानदार गेंदबाज माने जाते हैं, आईपीएल ऑक्शन में प्रीटी जिंटा की टीम ने उन पर बड़ा दांव लगाया है, उम्मीद की जा रही है कि वो आईपीएल में भी अपना जलवा दिखाएंगे।