महागठबंधन में रामविलास पासवान को लाने के लिये बड़ी कुर्बानी देने को तैयार लालू की राजद

केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने पहले ही संकेत दे दिये हैं कि वो अब चुनाव नहीं लड़ेंगे, कहा जा रहा है कि वो अब राज्यसभा का रुख करना चाहते हैं।

New Delhi, Dec 21 : लोकसभा चुनाव में मोदी के विजयी रथ को रोकने के लिये बिहार में तैयारी चल रही है, प्रदेश में महागठबंधन तैयार किया जा रहा है, ताकि मोदी-नीतीश की जोड़ी को फेल किया जा सके, इस महागठबंधन में शामिल होने के लिये राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद सभी पार्टियों को न्योता भेज रहे हैं, राजद, कांग्रेस, शरद यादव की पार्टी, रालोसपा, हम और लेफ्ट पार्टियों के इस गठबंधन में शामिल होना तय माना जा रहा है, इस बीच अब खबर ये है कि लालू यादव ने लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान को महागठबंधन से जुड़ने का संदेश भेजा है, लालू पासवान को अपने महागठबंधन में लाने को तैयार हैं।

Advertisement

कुर्बानी देने को तैयार
इन दिनों लालू प्रसाद यादव रांची के रिम्स अस्पताल में भर्ती हैं, लेकिन अस्पताल से ही वो बिहार की सियासत पर कड़ी नजर रखे हुए हैं, बीजेपी को हराने के लिये वो कड़े कदम भी उठाने को तैयार हैं, सूत्रों का दावा है कि लोजपा को महागठबंधन में लाने के लिये वो अपनी कुछ लोकसभा सीटों की कुर्बानी देने को भी तैयार हैं, वो चाहते हैं कि सब मिलकर एकजुट होकर बीजेपी से मुकाबला करें।

Advertisement

क्या है महागठबंधन का फॉर्मूला
बिहार महागठबंधन में लालू यादव की पार्टी राजद 15 सीट, कांग्रेस- 08 सीट, लोजपा 08 सीट, रालोसपा- 05, शरद यादव की पार्टी 1 सीट , जीतन राम मांझी की पार्टी 1 सीट, लेफ्ट 01 सीट पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं, लालू रामविलास पासवान को महागठबंधन में लाने के लिये अपनी कुछ सीटें कम भी करने को तैयार हैं, पहले कहा जा रहा था कि राजद कम से कम 20 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

Advertisement

रामविलास को भेज देंगे राज्यसभा
केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने पहले ही संकेत दे दिये हैं कि वो अब चुनाव नहीं लड़ेंगे, कहा जा रहा है कि वो अब राज्यसभा का रुख करना चाहते हैं, इस पर महागठबंधन के नेताओं ने कसहा कि अवसर मिलते ही 2019 में रामविलास पासवान को राज्यसभा भी भेज देंगे, वो एक बार महागठबंधन में आएं, फिर बैठकर सारी बातें हो जाएगी।

रामविलास के जबाव का इंतजार
हालांकि अभी तक मोदी के मंत्री ने लालू के इस संदेश का किसी तरह का कोई जबाव नहीं दिया है, वो फिलहाल बीजेपी के साथ सीट समझौते को लेकर लगातार मीटिंग कर रहे हैं, कहा जा रहा है कि पासवान ने बीजेपी के सामने इतनी मांगे रख दी है, कि बीजेपी उस पर फैसला ही नहीं ले पा रही है, इन्हीं कारणों का फायदा उठा लालू प्रसाद ने रामविलास पासवान को लुभाते हुए उनके साथ जुड़ने के संदेश भेजा है।