नसीरुद्दीन शाह को रोहित सरदाना का मुंहतोड़ जवाब, एंकर श्‍वेता सिंह भी नहीं रहीं पीछे

नसीरुद्दीन शाह का एक बयान उनके लिए बड़ी मुसीबत बनता जा रहा है । शाह के देश में डर लगने के बयान पर जमकर बहस हो रही है । पत्रकारिता जगत के कुछ वरिष्‍ठ एंकर्स ने ट्वीट कर उन्‍हें इस बात का मुंहतोड़ जवाब दिया है ।

New Delhi, Dec 21 : जाने माने अभिनेता नसीरुद्दीन शाह के एक बयान ने एक बार फिर असहिष्‍णुता का मुद्दा देश में गरमा दिया है । एक इंटरव्‍यू में बोलते हुए नसीरुद्दीन शाह ने देश में बढ़ रहे अराजकता के इस भाव को बड़ा खतरा बताया । उन्‍होने बुलंदशहर हिंसा का जिक्र करते हुए कहा कि देश में पुलिस अफसर से ज्यादा गाय की हत्या को महत्व दिया जा रहा है । नसीन ने कहा कि जहर फैल चुका है, ये हालात जल्दी सुधरने वाले नहीं हैं । जाहिर है ऐसे बयान के कई अर्थ निकाले जाते हैं । नसीर के इस बयान को लेकर उनकी कड़ी आलोचना की जा रही है । टीवी डिबेट में ही नहीं ये मुद्दा सोशल मीडिया में भी तेजी से वायरल हो रहा है ।

Advertisement

रोहित सरदाना का ट्वीट
आजतक न्‍यूज चैनल में काम करने वाले वरिष्‍ठ एंकर रोहित सरदाना ने नसीरुद्दीन शाह के बयान पर जवाब देते हुए ट्वीट किया है । उन्‍होने पाकिस्‍तान से लौटे हामिद अंसारी का जिक्र करते हुए नसीरुद्दीन शाह को देश का माहौल समझाने की कोशिश की है । सरदाना ने ट्वीट किया – एक तरफ़ हामिद अंसारी है, 6 साल पाकिस्तान की जेल में बिता के लौटा तो देश ने ऐसा प्यार दिया की ताउम्र याद रहे । दूसरी तरफ़ नसीरुद्दीन शाह हैं, ताउम्र देश ने प्यार किया फिर भी कह रहे हैं यहाँ डर लगता है!

Advertisement

श्‍वेता सिंह का ट्वीट
वहीं आजतक की ही सीनियर एंकर श्‍वेता सिंह ने अवॉर्ड वापसी का दौर याद दिला दिया उन्‍होने कहा कि नसीर इतने बड़े एक्‍टर हैं, कई अवॉर्ड जीते होंगे कुछ ले-देके सेटल क्‍यों नहीं कर लेते । श्‍वेता ने ट्वीट किया – नसीरउद्दीन शाह बेहतरीन ऐक्टर हैं। अवॉर्ड भी ढेरों जीते हैं। कुछ अवॉर्ड ले दे के ये असहिष्णुता वाला अध्याय ख़त्म करें। अब बोरिंग हो चुका है। #NaseeruddinShah

Advertisement

शाह का बयान
दरअसल नसीरुद्दीन शह ने एक बयान में कुछ ऐसा कह दिया जिसने देश में अरहिष्‍णुता के राग को  फिर से जिंदा कर दिया है । शाह ने एक इंटरव्यू में कहा, “मुझे मजहबी तालीम मिली थी। लेकिन पत्‍नी रत्ना को नहीं। वे लिबरल परिवार से आती हैं। मैंने अपने बच्चों को मजहबी तालीम नहीं दी, क्योंकि मेरा ये मानना है कि अच्छाई और बुराई का मजहब से कुछ लेना-देना नहीं। मुझे फिक्र होती है कि अपने बच्चों के बारे में कि कल को उनको अगर भीड़ ने घेर लिया कि तुम हिंदू हो या मुसलमान, तो उनके पास तो कोई जवाब ही नहीं होगा।”

‘डर नहीं लगता, गुस्‍सा आता है’ 
नसीरुद्दीन शाह ने आगे कहा – “मुझे इस बात की फिक्र होती है कि हालात जल्दी सुधरते नजर नहीं आ रहे। इन बातों से मुझे डर नहीं लगता, गुस्सा आता है। ये गुस्सा हर सही सोचने वाले इंसान को आना चाहिए। ये हमारा घर है, हमें यहां से कौन निकाल सकता है।” शाह ने ये भी कहा कि ‘जहर फैलाया जा चुका है’ और अब इसे रोक पाना मुश्किल होगा । इस जिन्न को वापस बोतल में बंद करना मुश्किल होगा । जो कानून को अपने हाथों में ले रहे हैं, उन्हें खुली छूट दे दे गई है । कई क्षेत्रों में हम यह देख रहे हैं कि एक गाय की मौत को एक पुलिस अधिकारी की मौत से ज्यादा तवज्जो दी गई।”

I am angry. I refuse to be scared. #Tathya w Naseeruddin Shah

I feel anxious for my children because tomorrow if mob surrounds them and asks, “Are you a Hindu or a Muslim?” …they will have no answer, says actor Naseeruddin Shah.The poison has already spread in society. There is complete impunity for those who take the law into their own hands. We have already witnessed that the death of a cow has more significance than that of a police officer in today's India.

Posted by Karwan e Mohabbat on Monday, December 17, 2018