नसीरुद्दीन शाह पर बरसे अनुपम खेर, कह दी ये बात

अनुपम खेर ने नसीरुद्दीन शाह के बयान पर उनकी ही फिल्म अलबर्ट पिंटो को गुस्सा क्यों आता है का नाम ले लिया।

New Delhi, Dec 23 : वाराणसी पहुंचे बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर ने नसीरुद्दीन शाह के बयान पर तंज कसा है, उन्होने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अल्बर्ट पिंटो को गुस्सा क्यों आता है, अनुपम खेर ने वाराणसी में बाबा विश्वनाथ का दर्शन कर पूजा किया, उन्होने कहा कि मैं पिछले पांच-छः महीनों में न्यूयॉर्क में एक इंगलिश सीरीज में काम कर रहा था, जब देश लौटा, तो बाबा के दर्शन की इच्छा हुई, तो यहां चला आया।

Advertisement

नसीर पर कसा तंज
अनुपम खेर ने नसीरुद्दीन शाह के बयान पर उनकी ही फिल्म अलबर्ट पिंटो को गुस्सा क्यों आता है, का नाम ले लिया, उन्होने कहा कि हमारे देश में किसी को भी कुछ भी कहने की आजादी है, आप जो भी कहना चाहें, यहां कह सकते हैं, जिसे जो करना है कर सकता है, इस देश में आप सेना को भी कुछ भी बोल सकते हैं, एयर चीफ मार्शल को भला बुरा कह देते हैं, सेना पर पथराव कर सकते हैं, अब इससे ज्यादा आजादी आपको और कहीं नहीं मिलेगी।

Advertisement

सिनेमा टिकट पर जीएसटी
बॉलीवुड एक्टर ने सिनेमा टिकट पर जीएसटी भार कम किये जाने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि भारतीय सिनेमा के लिये ये ऐतिहासिक दिन है, क्योंकि जिन टिकटों पर 18 फीसदी जीएसटी था, उसे घटाकर 12 फीसदी और जिन पर 28 फीसदी जीएसटी था, उन्हें घटाकर 18 फीसदी कर दिया गया है, इससे बड़ी बात क्या होगी।

Advertisement

अलबर्ट पिंटो को गुस्सा क्यों आता है ?
नसीरुद्दीन शाह द्वारा अपने बेटे की सुरक्षा को लेकर उठाये गये सवालों पर बॉलीवुड एक्टर ने मजाकिया लहजे में कहा कि नसीर नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में मेरे सीनियर रहे हैं, उनकी एक फिल्म आयी थी, अलबर्ट पिंटो को गुस्सा क्यों आता है, मैं बस इतना ही कहूंगा।

नसीर ने उठाये थे सवाल
आपको बता दें कि एक टीवी इंटरव्यू के दौरान बॉलीवुड एक्टर ने सवाल उठाते हुए कहा था, कि इस देश में गाय के जान की कीमत इंसान के जान की कीमत से ज्यादा है, मुझे धर्म की तालीम मिली, मेरी पत्नी को धर्म की तालीम थोड़ी कम मिली, लेकिन हमने अपने बच्चों को बिल्कुल भी धर्म की तालीम नहीं दी, मुझे डर लगता है कि जब उन्हें भीड़ घेर लेगी और पूछेगी कि वो हिंदू है या मुसलमान, पता नहीं वो क्या बताएगा।