तेज प्रताप यादव ने नये साल को लेकर मीडिया से कही ‘दिल की बात’, ये है प्लानिंग

तेज प्रताप की राजनीतिक सक्रियता की वजह से तेजस्वी खेमे के नेता भी हैरान हैं, हाल ही में खबर आई कि जब तेज प्रताप राजद ऑफिस में होते हैं, तो तेजस्वी और उनके करीबी नेता वहां जाने से बचते हैं।

New Delhi, Dec 29 : बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव अपनी पत्नी से अलग होने के फैसले के बाद अब अपनी सियासी चहलकदमी को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं, मथुरा -वृंदावन से लौटने के बाद बिहार की राजनीति में फिर से सक्रिय हुए तेज प्रताप कभी जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुनते हैं, तो कभी थाने पहुंच कर एसएचओ की क्लास लगा देते हैं।

Advertisement

नये रुप में तेज प्रताप
तेज प्रताप यादव के इस नये रुप को देखकर उनकी पार्टी के नेता भी हैरान हैं, हालांकि अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय से अलग होने के फैसले पर आज भी वो कायम हैं, इन सब खबरों के बीच लालू के लाल ने नये साल में अपनी प्लानिंग को लेकर मीडिया के सामने अपने मन की बात बताई है।

Advertisement

नये साल में क्या करेंगे ?
आपको बता दें कि तेज प्रताप महुआ विधानसभा सीट से विधायक हैं, उन्होने गुरुवार को जनता दरबार लगा लोगों की समस्याएं सुनी, जनता दरबार के बाद मीडिया से बात करते हुए लालू प्रसाद के बड़े बेटे ने नीतीश सरकार पर हमला बोला, उनसे जब पत्रकारों ने पूछा कि क्या साल को लेकर उनकी क्या प्लानिंग है, तो उन्होने बताया कि नये साल में वो फिर से वृंदावन लौट जाएंगे, तेज प्रताप के अनुसार उन्हें वृंदावन में बेहद शांति और ऊर्जा मिलती है, इसलिये वो नये साल की शुरुआत वृंदावन से ही करेंगे, इस दौरान पत्रकारों ने उनसे उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सवाल पूछे, कि क्या वो पत्नी के साथ सुलह करेंगे, इस सवाल पर उन्होने जवाब देने से इंकार कर दिया।

Advertisement

तेजस्वी अर्जुन मैं कृष्ण
तेज प्रताप की राजनीतिक सक्रियता की वजह से तेजस्वी खेमे के नेता भी हैरान हैं, हाल ही में खबर आई कि जब तेज प्रताप राजद ऑफिस में होते हैं, तो तेजस्वी और उनके करीबी नेता वहां जाने से बचते हैं, उन्होने मीडिया में खुलकर बयान दिया कि वो पार्टी में किसी भी भूमिका के लिये तैयार हैं, साथ ही मीडिया से बात करते हुए उन्होने कहा कि बिहार का अगला सीएम अपने छोटे भाई तेजस्वी को बनाने के लिये प्रतिबद्ध हैं, तेज प्रताप के अनुसार उनका छोटा भाई अर्जुन और वो कृष्ण हैं।

क्या डिप्रेशन में हैं तेज प्रताप
पिछले दिनों लालू प्रसाद के बड़े बेटे की तबीयत बिगड़ने की भी खबर आई थी, पिता से मिलने के बाद जब वो पटना लौट रहे थे, तभी उनकी तबीयत बिगड़ गई थी, उनके चेकअप के लिये डॉक्टर को बुलाना पड़ा, डॉक्टर ने कहा था कि परेशानी वाली कोई बात नहीं है, डिप्रेशन की वजह से उनका बीपी डाउन हो गया था।