बिग बॉस-12 की विनर दीपिका कक्कड़ झेल चुकी है लव-जिहाद, शादी के लिये कबूला था इस्लाम

टीवी शो ससुराल सिमर का से दीपिका को पहचान मिली, उनकी मोहक मुस्कान और अच्छी छवि ने उन्हें घर-घर तक पहुंचा दिया।

New Delhi, Jan 01 : बिग बॉस-12 का ताज एक बार फिर से टीवी की संस्कारी बहू के सिर पर सजा है, इस बार इस बहू का नाम दीपिका कक्कड़ है, उनकी जीत में चर्चित टीवी शो ससुराल सिमर का बड़ा हाथ बताया जा रहा है, इसी शो के जरिये दीपिका घर-घर तक पहुंची और लोगों के दिलों पर राज करने लगी, कहा जा रहा है कि दीपिका के लिये लोगों ने खूब वोट किये, जिसकी वजह से वो बिग बॉस जीतने में सफल रही।

Advertisement

ससुराल सिमर का से मिली पहचान
कलर्स चैनल पर प्रसारित होने वाले शो ससुराल सिमर का से दीपिका को पहचान मिली, उनकी मोहक मुस्कान और अच्छी छवि ने उन्हें घर-घर तक पहुंचा दिया, मॉडलिंग की दुनिया से एक्टिंग में आई दीपिका का जन्म 6 अगस्त 1986 को पुणे में हुआ है, उन्होने मुंबई विश्वविद्यालय से स्नातक की पढाई की है।

Advertisement

लव जेहाद
दीपिका कक्कड़ की शादी को कुछ लोगों ने लव जिहाद का नाम दिया था, एक तरफ तो अपनी एक्टिंग के दम पर उन्होने अलग पहचान बनाई और कई अवॉर्ड्स जीते, लेकिन दूसरी ओर पर्सनल लाइफ की वजह से वो आलोचकों के निशाने पर रही, क्योंकि उन्होने एक मुस्लिम लड़के से लव मैरिज की थी और शादी के बाद इस्लाम धर्म कबूल कर लिया था।

Advertisement

इस्लाम धर्म अपनाया
दीपिका ने इसी साल फरवरी में ससुराल सिमर का में उनके पति का किरदार करने वाले प्रेम (शोएब इब्राहिम) से शादी की, दोनों की लव स्टोरी शो के सेट पर शुरु हुई थी, और करीब दो साल डेट करने के बाद दोनों ने शादी रचा ली, शादी के बाद दीपिका ने इस्लाम कबूला और दीपिका से फैजा बन गई, जिसके बाद वो कट्टरपंथियों के निशाने पर आ गई, लोगों ने उनकी शादी को लव जिहाद कह नापाक बता दिया।

जबरन धर्म बदलवाने का आरोप
आपको बता दें कि शोएब और दीपिका की शादी पैतृक गांव में इस्लामिक रीति-रिवाजों से संपन्न हुई थी, कट्टरपंथी संगठनों ने दीपिका को बहला फुसलाकर जबरदस्ती धर्म बदलवाने का आरोप लगाया था, शादी के कार्ड पर भी शोएब ने दीपिका का नाम फैजा भी लिखा था, हालांकि लाख विरोध के बाद भी शोएब और दीपिका को इन बातों से कोई फर्क नहीं पड़ा, वो अपनी ही दुनिया में मग्न हैं।