साल 2018 में लोगों ने बताया ‘फिल्म महत्वपूर्ण है स्टार नहीं’

‘स्टार हीरोज़’ की बार बार घटिया फिल्मों से आजिज़ दर्शकों ने सलमान शाहरुख आमिर को ये समझाया है, कि आज के दर्शक सिर्फ अच्छा सिनेमा देखना चाहते हैं

New Delhi, Jan 02 : 2018 की हिट फिल्मों का यही संदेश है कि, अब सिर्फ अच्छी कहानियों के बल पर दर्शकों को सिनेमाघर लाया जा सकता है। ‘स्टार हीरोज़’ की घटिया फिल्मों को दर्शकों ने पूरी तरह से खारिज कर दिया है।

स्वागत नई सोच के सिनेमा निर्माताओं निर्देशकों का, स्वागत आयुष्मान खुराना, विकी कौशल, नवाज़ुद्दीन सिद्दकी, रणवीर सिंह, रणवीर कपूर, पंकज त्रिपाठी, राजकुमार गुप्ता, आलिया भट्ट, दीपिका, तब्बू का!

Advertisement

‘स्टार हीरोज़’ की बार बार घटिया फिल्मों से आजिज़ दर्शकों ने सलमान शाहरुख आमिर को ये समझाया है, कि आज के दर्शक सिर्फ अच्छा सिनेमा देखना चाहते हैं, आज भी वे ‘लगान’ ‘रंग दे बसंती, ‘चक दे’ ‘बजरंगी भाईजान, या ‘स्वदेश’ लेकर आएंगे, तो जनता उन्हें वापस वैसे ही स्वीकारेगी।

फिल्में हैं जो हीरो बनाती हैं।
फ़िल्म महत्वपूर्ण है! हीरो नही!
निर्देशक महत्वपूर्ण है! स्टार नही!
कहानी महत्वपूर्ण है! बजट नही!
शानदार सिनेमा और दर्शकों की परिपक्व रुचि के नाम रहा वर्ष 2018
(लोक गायिका मालिनी अवस्थी के फेसबुक वॉल से साभार, ये लेखक के निजी विचार हैं)
Advertisement

Advertisement