कुंभ राशि के जातकों में होती है ये एक खूबी, जिंदगी भर कर सकते हैं ऐश बस ये काम ना करें

कुंभ राशि के लड़के और लड़कियां दोनों ही अलग स्‍वभाव के होते हैं । अगर ये आपके मित्र हैं तो इनके बारे में आपको और जानना चाहिए ।

New Delhi, Jan 05 : ऐसे लोग जिनके नाम का पहला अक्षर गु, गे, गो, सा, सी, सु, से सो, सा से आता है वो कुंभ राशि के होते हैं । इस राशि का चिन्‍ह एक घड़ा लिए हुए व्‍यकित होता है, जिसमें से निरंतर जल का प्रवाह हो रहा होता है । राशि का चिन्‍ह ही इस राशि के जातकों के बारे में कई बातें दर्शाता है । जल के जैसा निर्मल मन, लगातार उमड़ता प्रेम, ज्ञान का भंडार और मिलनसार । इस राशि के जातकों से जुड़ी कुछ ऐसी बातें है जो जाननी जरूरी है ताकि आप अपने और अच्‍छे से जान सकें ।

Advertisement

ऐसी होती हैं आदतें
ये हमेशा दूसरों की मदद करने के लिए तैयार रहते हैं | ये दूसरों की मदद तो करते हैं, पर ये खुद किसी की मदद नहीं लेते हैं क्योंकि इन्हे दूसरों पर निर्भर होने का डर रहता हैं | इन्हे यह समझने की जरुरत हैं कि आखिरकार ये भी मानव हैं, और इन्हे भी कुछ स्थितियों पर दूसरों पर निर्भर होने की जरूरत हैं | इनमें कमाने की बहुत क्षमता हैं, लेकिन ये जीवन में इसे सबसे महत्वपूर्ण बात नही मानते हैं | यह इनके लिए तनाव का सबसे बड़ा कारण हैं |

Advertisement

सेहत से जुड़ी बातें
इनकी हड्डियां कमजोर होती हैं और गिरने और छोटी दुर्घटनाओं से टूट सकते हैं | इसके अलावा, इनके तंत्रिका तंत्र, हृदय, रीढ़ की हड्डी और मूत्राशय में स्वास्थ्य समस्या हो सकती हैं | ये स्लिम रहते हैं और इनका पाचन तंत्र विभिन्न व्यंजनों को काफी आसानी से समायोजित कर लेता हैं | ये चिंता ज्यादा करते हैं जिससे इन्हे स्नायु विकार हो सकते हैं | नतीजतन, ये ब्रेन ट्यूमर, मिर्गी, या बस दर्द की अस्पष्टीकृत अवधि का अनुभव करते हैं | फिर भी, ये अच्छे स्वास्थ्य के साथ एक परिपक्व उम्र तक जीते हैं |

Advertisement

ऐसी होती है शारीरिक संरचना
कुंभ राशि के लोग स्लिम या पतले और लंबे रहते हैं, हालांकि उनके बाकी की शरीर की तुलना में गर्दन छोटी और मोटी होती हैं | इनकी नाक आकर्षक और तराशी हुई होती हैं और बाल काले और घने होते हैं | इनकी आँखें जिंदादिली का आभास देते हैं, लेकिन इनके चेहरे का भाव गंभीर होता हैं | इनकी मुस्कान परिष्कृत होती हैं और गालों पर डिंपल पड़ते हैं | आवाज स्पष्ट और मुखर होती हैं | ये कभी कभी सनकी प्रतीत हो सकते हैं, वह भी तब जब ये गंभीर नहीं होते हैं | हालांकि, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि ये बाहर से कैसे दिख रहें हैं ये अंदर से आनंद लेते रहते हैं |

फैशन से ज्‍यादा आराम
इनके लिए फ्लोरोसेंट हरा रंग अच्छा रहेगा क्योंकि यह इनके लिए भाग्य और आकर्षण दोनो लाता हैं | इनके प्राकृतिक सौंदर्य को किसी भी बनावटीपन की आवश्यकता नहीं हैं | ये शायद ही कभी अपना केश विन्यास बदलना चाहते हैं | ये लगभग सभी तरह के पोशाक में अच्छे दिखते हैं फ़िर चाहे वो वेग,रेट्रो या और कुछ भी हो | ये काफ़ी साधारण तरीके से ड्रेसअप होना चाहते हैं | ये फ़ैशन से ज्यादा आराम को तरजीह देना चाहते हैं |

खान-पान में रखना चाहिए ध्‍यान
कुंभ राशि के जातकों को रक्तसंचार प्रणाली अच्छा रखने वाला आहार ग्रहण करना चाहिए | रक्त शर्करा के स्तर का ध्यान रखना चाहिए | झींगा, सलाद, ट्यूना,सीपी, अखरोट, समुद्री मछली, नाशपाती, नींबू, संतरा, सेब, कस्तूरी, मूली, मक्का, आड़ू और अंगूर आदि इनके लिए उपयुक्त हैं | इन्हे कार्बोनेटेड पेय और शक्करयुक्त खाद्य पदार्थों से बचने की जरूरत हैं | इन्हे स्नैक्स के रुप में जंक फूड खाने की आदत होती हैं | अच्छी आदतों को विकसित करने के लिए इन्हे अपने आस पास नट्स, बीज, फल और सब्जियों से बने स्वस्थ नाश्ते रखना चाहिए |ये कैफीन के प्रति भी संवेदनशील होते हैं,अत: इन्हे कॉफी से हर्बल चाय की ओर अपनी रुचि बदलने पर विचार करना चाहिए |