अखिलेश यादव की बढेगी मुश्किलें, इस मामले में सीबीआई के रडार पर सपा सुप्रीमो

अखिलेश यादव की तत्कालीन सरकार में आईएएस अधिकारी बी चंद्रकला की पोस्टिंग पहली बार हमीरपुर जिले में डीएम के पद पर हुई थी।

New Delhi, Jan 06 : यूपी में अवैध रेत खन मामले की आंच अब सपा प्रमुख और पूर्व सीएम अखिलेश यादव तक पहुंचती दिख रही है, एक लीडिंग वेबसाइट में छपी रिपोर्ट के अनुसार सीबीआई सूत्रों का दावा है कि यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव के खिलाफ भी जांच की जाएगी, मालूम हो कि 2012 से 2017 तक खनन मंत्रालय तत्कालीन सीएम अखिलेश यादव के पास ही था, अखिलेश यादव के साथ-साथ उस अवधि में जितने भी मंत्री थे, सभी जांच के दायरे में आएंगे।

Advertisement

चंद्रकला के आवास पर छापेमारी
आपको बता दें कि यूपी के हमीरपुर में हुए अवैध खनन के मामले में सीबीआई ने शनिवार को तत्कालीन जिलाधिकारी बी चंद्रकला के लखनऊ स्थित आवास पर छापेमारी की, सीबीआई टीम ने उनके आवास से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किये हैं, लखनऊ के सफायर अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 101 में सीबीआई की टीम ने छापेमारी की।

Advertisement

दो बड़े व्यापारियों के घर छापेमारी
सीबीआई की एक टीम ने हमीरपुर में भी कुछ जगहों पर छापेमारी की, हमीरपुर के दो बड़े मौरंग व्यवसायियों के घर पर भी सीबीआई टीम ने दबिश दी, मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रमेश मिश्रा और सत्यदेव दीक्षित शहर के बड़े मौरंग व्यवसायी हैं, दोनों के घर पर बेड और सोफे को खोलकर जांच की गई, सीबीआई की 15 सदस्यीय टीम ने कार्रवाई की।

Advertisement

चंद्रकला पर आरोप
आपको बता दें कि अखिलेश यादव की तत्कालीन सरकार में आईएएस अधिकारी बी चंद्रकला की पोस्टिंग पहली बार हमीरपुर जिले में डीएम के पद पर हुई थी, आरोप के अनुसार चंद्रकला ने जुलाई 2012 के बाद हमीरपुर जिले में 50 मौरंग के खनन के पट्टे दिये थे, जबकि ई-टेंडर के जरिये मौरंग के पट्टों पर स्वीकृति देने का प्रावधान था, लेकिन आईएएस अधिकारी ने सारे प्रावधानों की अनदेखी की।

वायरल वीडियो से आई थी चर्चा में
मालूम हो कि बी चंद्रकला को सोशल मीडिया सनसनी कहा जाता है, वो अपने काम की वजह से अकसर सोशल मीडिया पर सुर्खियों में रहती थी, कुछ साल पहले मेरठ में तैनाती के दौरान उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था, जिसने उन्हें रातों-रात सोशल मीडिया स्टार बना दिया था।