रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण पर दिए बयान पर राहुल को पड़ गए लेने के देने, अब देना पड़ेगा जवाब

रक्षा मंत्री सीतारमण पर एक टिप्पणी राहुल गांधी को भारी पड़ने वाली है । महिला आयोग ने राहुल गांधी को उनके बयान पर जवाब मांगा है । महिला आयोग इस मामले में बेहद गंभीर हैं ।

New Delhi, Jan 10 : राफेल पर राहुल गांधी कुछ ज्‍यादा ही गंभीर है, अपनी गंभीरता को जनता के सामने साबित करने के लिए वो हर रैली, हर बयान, हर प्रे कॉन्‍फ्रेंस, सोशल मीडिया में इसे लेकर सवाल उठाते रहते हैं और प्रधानमात्री से जवाब मांगते रहते हैं । हाल ही में राहुल गांधी ने अपने बयान और सोशल मीडिया पर किए एक कमेंट से अपने लिए ही मुसीबत मोल ले ली है । राहुल गांधी ने देश की रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण को लेकर एक बयान दिया है जिसे लेकर महिला आयोग ने उन्‍हें नोटिस भेजा है ।

Advertisement

राहुल का रैली में बयान
दरअसल जयपुर में किसानों की रैली के दौरान गांधी ने बयान दिया था –  ‘56 इंच का सीना रखनेवाला चौकीदार भाग गया और एक महिला सीतारमण जी से कहा कि मेरा बचाव कीजिए। मैं अपना बचाव नहीं कर सकता, मेरा बचाव कीजिए।’  राहुल ने ‘महिला’ शब्द का इस्तेमाल करते हुए कहा, ‘ढाई घंटे तक महिला उनका बचाव नहीं कर पाई। मैंने सीधा सवाल किया- हां या ना में जवाब दीजिए लेकिन वह जवाब नहीं दे सकीं।’

Advertisement

ट्विटर पर भी ऐसा बयान
राहुल गांधी ने इसी तरह एक ट्वीट कर भी प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी को बी अ मैन यानी मर्द बनने की सलाह दी थी । राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा था, ‘मोदी जी को पूर्ण सम्मान के साथ कहना चाहता हूं कि महिलाओं की इज्जत की शुरुआत घर से होती है। भागना बंद करें। एक आदमी की बनिए और मेरे सवालों का जवाब दीजिए। क्या वायु सेना और रक्षा मंत्रालय ने उस समय राफेल सौदे को लेकर आपत्ति जताई थी जब आपने मूल सौदे को दरकिनार कर दिया था? हां या ना?’

Advertisement

महिला आयोग की अध्‍यक्ष का बयान
राहुल के ये बयान महिलाओं को कहीं ना कहीं नीचा दिखाने की कोशिश माने जा रहे हैं और इसीलिए उन्‍हें महिला आयोग की ओर से जवाब मांगा गया है । मामले में एनसीडब्ल्यू की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा, ‘हमने राहुल गांधी से स्पष्टीकरण मांगा है कि उन्होंने कल के ट्वीट में क्या और क्यों कहा था। यह बयान दुर्भाग्यपूर्ण, लैंगिक असमानता से भरा तथा महिलाओं के प्रति पूर्वाग्रह से ग्रसित था। इसी वजह से हमने उन्हें नोटिस भेजा है। उन्हें यह बताना होगा कि उनके कहने का क्या मतलब है जब वह एक महिला के बारे में बात कर रहे थे।’

आगरा में पीएम ने जताया विरोध
वहीं राहुल गांधी के इन बयानों और ट्वीट पर प्रधानमंत्री मोदी ने खूब खरीखोटी सुनाई । उन्‍होने आगरा में एक रैली के दौरान कहा कि रक्षा मंत्री सीतारमण ने राफेल सौदे पर संसद के पटल पर एक के बाद एक तथ्य को रखकर लोकसभा में विपक्ष के छक्के छुड़ा दिए। मोदी ने राहुल गांधी का नाम लिए बिना कहा –  ‘वे एक महिला रक्षा मंत्री का अपमान करने पर उतारू हो गए हैं । यह ना केवल एक महिला बल्कि भारत की समस्त महिला शक्ति का अपमान है जिसके लिए इन गैर जिम्मेदाराना नेताओं को कीमत चुकानी पड़ेगी।’