हुस्न के जाल में फंसकर सेना के जवान ने की देश से ‘गद्दारी’, सन्न कर देने वाला खुलासा

पाकिस्तान की महिला एजेंट ने अनिका चोपड़ा के नाम से फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाई, फिर इसी से जवानों से दोस्ती की।

New Delhi, Jan 13 : पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई की महिला एजेंट के जाल में फंसे जैसलमेर मिलट्री स्टेशन के आर्म्ड (टैंक) यूनिट के सिपाही सोमवीर सिंह ने कई हैरान करने वाली बातें बताई है। महिला एजेंट ने सेना के 45 से ज्यादा जवानों को अपने जाल में फंसाया था, सोमवीर सिंह के पकड़े जाने के बाद जांच के दौरान ये सभी जवान जांच के दायरे में आ गये हैं, फिलहाल जांच जारी है।

Advertisement

सोशल मीडिया से दोस्ती
पाकिस्तान की महिला एजेंट ने अनिका चोपड़ा के नाम से फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाई, फिर इसी से जवानों से दोस्ती की, सेना और हनी ट्रैप मामले की जांच से जुड़े उच्च पदस्थ अधिकारियों के अनुसार अनिका चोपड़ा ने 2016 में सबसे पहले सोमवीर सिंह को झांसे में लिया, इसके बाद उसके फ्रेंडलिस्ट में शामिल दूसरे लोगों से भी दोस्ती की, महिला एजेंट खुद को मिलिट्री नर्सिंग सर्विस का कैप्टन बताती थी।

Advertisement

हिरासत में लिया गया आरोपी
जयपुर एडीजी (इंटेलिजेंस) उमेश मिश्रा ने बताया कि पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर संदिग्ध गतिविधियों की वजह से सोमवीर को नये साल की शुरुआत में ही हिरासत में लिया गया था, बाद में उसके खिलाफ कुछ सबूत मिलने पर शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया, 18 जनवरी 2019 तक के लिये उसे रिमांड में भेजा गया है, सोमवीर सिंह पर स्वदेशी अर्जुन टैंक से किये गये युद्धाभ्यास के वीडियो सोशल मीडिया के जरिये पाक भेजने का आरोप है।

Advertisement

शादीशुदा है आरोपी
बताया जा रहा है कि दो साल पहले फौजी वर्दी में सोमवीर की तस्वीर देख महिला एजेंट ने उससे दोस्ती की, आरोपी सोमवीर शादीशुदा है, वो अनिका से पहले तो मैसेंजर के जरिये बात करता था, बाद में जम्मू के मोबाइल नंबर से वीडियो और वॉइस कॉल करने लगा, महिला जिस नंबर से बात करती थी, उसका आईपी एड्रेस कराची का बता रहा है, सोमवीर के पकड़े जाने के बाद अनिका ने अरना फेसबुक फ्रेंड लिस्ट ब्लॉक कर दिया, ताकि कोई देख ना सके, साथ ही निजी जानकारी भी छिपा दी।

कई जानकारी शेयर कर दी
आरोपी ने अहमदनगर में टैंक के ट्रेनिंद सेंटर से कई महत्वपूर्ण जानकारियां साझा कर दी, आरोपी की तैनाती 2017 में जैसलमेर मिलिट्री स्टेशन स्थित अर्जुन टैंक के यूनिट में हुई थी, जहां वो आईएसआई के लिये मोहरा बना, महिला एजेंट सोमवीर के अलावा इसी आर्म्ड यूनिट के 4-5 और जवानों के संपर्क में थी, वो उनसे सूचनाएं लेने के लिये वीडियो कॉल कर उन्हें अश्लील डांस करके दिखाती थी, सोमवीर के मोबाइल फोन से उसकी कुछ नग्न तस्वीरें भी मिली है, वो जवानों को खुद को मिलिट्री नर्सिग सर्विस की कैप्टन बताते हुए शादी करने का झांसा देती थी, जब वो सूचनाएं पूछने लगी, तो दो तीन जवानों ने तो किनारा कर लिया, लेकिन सोमवीर उसके जाल में फंस गया।

पांच हजार में बेच दिया ईमान
सोमवीर सिंह ने सिर्फ पांच हजार रुपये के बदले अर्जुन चैंक की एक्सरसाइज समेत कई वीडियो और मूवमेंट महिला एजेंट को भेजे, अनिका चोपड़ा ने पिछले साल जून में सोमवीर के खाते में पांच हजार रुपये दिल्ली के लाजपत नगर के एक डिपोजिट मशीन से जमा करवाये थे , पैसे जमा करने वाला शख्स हेलमेट पहन एटीएम में पहुंचा था, खुफिया एजेंसिया उस शख्स को भी तलाश रही है, फिर जुलाई में दस हजार मांगे, तो जैसलमेर में किसी एजेंट के माध्यम से पैसे भेजे, ये एजेंट जैसलमेर रेलवे स्टेशन के पास तक पहुंचा, लेकिन सोमवीर को कैंट से बाहर जाने की इजाजत नहीं थी, सोमवीर ने उस शख्स को कैंट इलाके में बुलाया, लेकिन एजेंट कैंट इलाके में नहीं गया।