अखिलेश-माया के गठबंधन के बाद इंडिया टीवी का सर्वे, अभी चुनाव हुए तो बीजेपी को मिल सकती है इतनी सीटें

बिहार में 40 लोकसभा सीटें है, इस सर्वे के अनुसार बिहार बीजेपी को 13, जदयू को 11 और राजद को 10 सीटें मिलने का अनुमान है।

New Delhi, Jan 13 : इन दिनों हर किसी के जेहन में एक ही राजनीतिक सवाल है कि अगर अभी लोकसभा चुनाव हुए तो मोदी सरकार का क्या होगा, क्या दोबारा मोदी सत्ता में आ पाएंगे, या फिर दिल्ली की गद्दी पर कोई और बैठेगा, इन्ही सवालों का जवाब इंडिया टीवी ने सर्वे के जरिये ढूंढने की कोशिश की है। कल ही मायावती और अखिलेश यादव ने गठबंधन का ऐलान किया है, इस सर्वे के जरिये न्यूज चैनल ने देश का मूड जानने की कोशिश की है।

Advertisement

क्या कहता है सर्वे
इंडिया टीवी और सीएनएक्स के सर्वे के अनुसार अगर अभी देश में लोकसभा चुनाव हुए तो 543 सीटों में से 245 पर एनडीए, 146 पर यूपीए और 152 सीटों पर अन्य का झंडा लहराएगा, अगर पार्टी अनुसार देखें, तो फिर से 2019 में बीजेपी नंबर वन पार्टी बनेगी, हालांकि वो सत्ता से दूर दिख रही है, सर्वे के मुताबिक बीजेपी को 211 सीटें मिल सकती है, कांग्रेस इस बार पिछली बार से बेहतर प्रदर्शन करेगी, लेकिन फिर भी तीन अंकों में नहीं पहुंच पाएगी, देश की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी को 85 सीटें मिलती दिख रही है, इसके अलावा सपा- 27, बसपा- 20, टीएमसी- 26, राजद -10, जदयू -11 सीटें जीत सकती है।

Advertisement

यूपी में महागठबंधन
सियासी नजरिये से उत्तर प्रदेश सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है, यहां लोकसभा की 80 सीटें है, अखिलेश यादव और मायावती कल ही गठबंधन का ऐलान कर चुके हैं, बीजेपी के लिये इस गठबंधन से पार पाना आसान नहीं होगा, सर्वे के अनुसार बीजेपी को यहां भारी नुकसान होता दिख रहा है, मोदी की पार्टी को 28 सीटें मिल सकती है, जबकि गठबंधन 49 सीटें अपने खाते में कर सकती है, आपको बता दें कि 2014 में बीजेपी को अकेले यहां 71 सीटें मिली थी, साथ ही उनके सहयोगी अपना दल भी 2 सीटें जीतने में सफल रही थी।

Advertisement

बिहार- महाराष्ट्र का हाल
बिहार में 40 लोकसभा सीटें है, इस सर्वे के अनुसार बिहार बीजेपी को 13, जदयू को 11 और राजद को 10 सीटें मिलने का अनुमान है, अगर गठबंधन की बात करें, तो बिहार में एनडीए के खाते में 27 और महागठबंधन के खाते में 13 सीटें जाने की संभावना है। महाराष्ट्र में 48 लोकसभा सीटें है, अगर शिवसेना बीजेपी अलग-अलग लड़ी तो बीजेपी 22, कांग्रेस 09, एनसीपी 09 और शिवसेना 08 सीटें जीत सकती है, हालांकि संभावना जताई जा रही है कि शिवसेना बीजेपी में गठबंधन हो सकता है, जिसके बाद ये आंकड़ा बदल सकता है।

झारखंड – कुल सीट – 14, बीजेपी – 07, जेएमएम- 04, कांग्रेस- 02 और जेवीएम -01
ओडिशा – कुल सीट – 21, बीजेपी -08, बीजेडी – 13
पश्चिम बंगाल – कुल सीट – 42, बीजेपी – 10, टीएमसी- 26, कांग्रेस – 04, लेफ्ट – 02
केरल – कुल सीट – 20, बीजेपी – 01, कांग्रेस – 08, लेफ्ट – 05, अन्य – 06
कर्नाटक – कुल सीट – 28, बीजेपी- 15, कांग्रेस – 09 और जेडीएस- 04
तेलंगाना – कुल सीट – 17, टीआरएस- 16 और एआईएमआईएम- 01
आंध्र प्रदेश- कुल सीट – 25, वाईएसआर- 19, कांग्रेस- 02, टीडीपी- 04
तमिलनाडु – कुल सीट – 39, कांग्रेस- 03, एआईएडीएमके- 10, डीएमके – 21 और अन्य – 05
जम्मू-कश्मीर- कुल सीट – 06, बीजेपी – 02, कांग्रेस- 01, नेशनल कांफ्रेंस- 02 और पीडीपी – 01
हरियाणा – कुल सीट – 10, बीजेपी – 08 और कांग्रेस – 02
पंजाब – कुल सीट – 13, बीजेपी – 00, अकाली दल – 05, कांग्रेस- 7 और आम आदमी पार्टी – 01
दिल्ली – कुली सीट – 07, बीजेपी – 05, कांग्रेस और आप 1-1
हिमाचल प्रदेश – कुल सीट – 04, बीजेपी- 04
गोवा – कुल सीट – 02, बीजेपी – 01, कांग्रेस – 01
नॉर्थ ईस्ट – कुल सीट – 25, बीजेपी – 17, कांग्रेस -01, लेफ्ट -01, अन्य – 06
गुजरात – कुल सीट – 26, बीजेपी – 24, कांग्रेस – 02
उत्तराखंड – कुल सीट – 05, बीजेपी – 04, कांग्रेस – 01
छत्तीसगढ- कुल सीट – 11, बीजेपी – 05, कांग्रेस – 06
राजस्थान – कुल सीट – 25, बीजेपी – 15, कांग्रेस – 10
मध्य प्रदेश- कुल सीट – 29, बीजेपी – 18, कांग्रेस – 11