कर्नाटक में सियासी पारा चरम पर, कभी भी हो सकती है सत्तापलट, हरियाणा में लिखी जा रही ‘पटकथा’

कर्नाटक की सियासी नाटक का केन्द्र मुंबई बना हुआ है, दावा किया जा रहा है कि कांग्रेस के 10 विधायक मुंबई के एक पांच सितारा होटल में डेरा जमाये हुए हैं।

New Delhi, Jan 16 : कर्नाटक में सत्ता के लिये फिर से एक बार खेल शुरु हो चुका है, इसकी पटकथा हरियाणा और मुंबई में लिखी जा रही है, गुरुग्राम के पास तावडू स्थित आईटीसी ग्रैंड भारत होटल में कर्नाटक के 104 बीजेपी विधायकों को ठहराया गया है, कहा जा रहा है कि कांग्रेस और जेडीएस के भी कुछ बागी विधायक इनके साथ हैं, हालांकि बीजेपी ने इससे इंकार किया है, पार्टी का कहना है कि बीजेपी विधायकों को एकजुट रखने के लिये इन्हें यहां ठहराया गया है, दूसरी ओर कांग्रेस के 10 नाराज विधायकों के मुंबई के एक पांच सितारा होटल में ठहरने की खबर है।

Advertisement

येदियुरप्पा भी पहुंचा
कर्नाटक बीजेपी प्रमुख और पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा की अगुवाई में सोमवार देर शाम विधायक गुरुग्राम पहुंचे, यहां गुरुवार तक रुकने की सूचना है, फिर मंगलवार को पूर्व सीएम जगदीश शेट्टार, सांसद शोभा करंदलाजे और पूर्व सांसद श्रीरामलू भी होटल में पहुंच गये, दो निर्दलीय विधायकों के समर्थन वापसी के ऐलान के बाद बीजेपी खुद को मजबूत मान रही है, बताया जा रहा है कि सीएम एचडी कुमारस्वामी के रवैये से नाराज कांग्रेस विधायक बीजेपी में आना चाहते हैं।

Advertisement

क्यों तावडू में डाला डेरा
आपको बता दें कि बीजेपी राष्ट्रीय परिषद में शामिल होने के लिये विधायक आये थे, जिन्हें तावडू के होटल में ठहराया गया है, इसके पीछे सोची-समझी रणनीति है, दरअसल हरियाणा में बीजेपी की सरकार है, ऐसे में यहां किसी तरह की परेशानी की बात नहीं है, साथ ही दिल्ली नजदीक होने की वजह से आलाकमान से सीधे इशारे मिल रहे हैं, साथ ही तावडू से नये लोगों का बाहर निकलना थोड़ा कठिन है, क्योंकि अरावली से कुछ दूरी पर बने इस होटल में पहुंचने के लिये सार्वजनिक परिवहन की खास व्यवस्था नहीं है।

Advertisement

10 विधायक इस्तीफा देने को तैयार
कर्नाटक की सियासी नाटक का केन्द्र मुंबई बना हुआ है, दावा किया जा रहा है कि कांग्रेस के 10 विधायक मुंबई के एक पांच सितारा होटल में डेरा जमाये हुए हैं, मंगलवार को दो निर्दलीय विधायकों ने समर्थन वापसी का ऐलान कर दिया, महाराष्ट्र सरकार में मंत्री राम शिंदे ने दावा किया है कि अगले दो तीन दिनों में कर्नाटक में बीजेपी की सरकार होगी, कांग्रेस के दस विधायक इस्तीफा देने को तैयार हैं।

क्या है विधानसभा का गणित
कुल सीट -224
बहुमत – 113
बीजेपी – 104
कांग्रेस – 79
जेडीएस- 37
बसपा- 01
अन्य – 02