इस एक्ट्रेस के लिये महेश भट्ट ने छोड़ दी थी बीवी और बेटी, ‘प्यार’ के लिये खर्च कर दिये 8 करोड़

वो लम्हें फिल्म में कंगना रनौत ने परवीन बाबी का किरदार निभाया था, तो शाइनी आहूजा महेश भट्ट के रोल में दिखे थे।

New Delhi, Jan 21 : परवीन बाबी एक ऐसी एक्ट्रेस, जिनकी चर्चा फिल्मों से ज्यादा उनकी निजी जिंदगी की वजह से होती थी, कई फिल्मकार उनकी पर्सनल लाइफ पर फिल्म बना चुके हैं, जिसमें उनके करीबी महेश भट्ट से लेकर हॉलीवुड फिल्ममेकर तक शामिल हैं, साल 2006 में आई फिल्म वो लम्हे तो आपको याद ही होगी, ये फिल्म परवीन के जीवन पर ही बनाई गई थी, कल उनकी पुण्यतिथि थी, साल 20 जनवरी 2005 में एक्ट्रेस इस दुनिया को अलविदा कह गई थी।

Advertisement

महेश भट्ट ने बनाई फिल्म
वो लम्हें फिल्म के बारे में कहा जाता है, कि ये परवीन बाबी के जीवन पर आधारित थी, महेश भट्ट ने उनके संघर्ष के दिनों को फिल्म के जरिये दिखाने की कोशिश की थी, बॉलीवुड के गलियारों में इस बात की चर्चा थी, कि फिल्म बनाकर महेश भट्ट ने परवीन बाबी के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की थी।

Advertisement

इनसे रहे संबंध
महेश भट्ट की फिल्म कुछ खास बिजनेस नहीं कर सकी, लेकिन गॉसिप की वजह खूब बनी, फिल्म का बजट 8 करोड़ था, जबकि कमाई सिर्फ 7 करोड़ की हो सकी, परवीन की जिंदगी के साथ-साथ उनकी मौत भी रहस्यमयी रही, उन्हें सीजोफ्रेनिया नामक बीमाकी थी, जिसकी वजह से वो तनाव में रहती थी, परवीन ने शादी नहीं की थी, लेकिन दावा किया जाता है, कि महेश भट्ट, कबीर बेदी और डैनी से उनके लंबे समय तक अफेयर रहे।

Advertisement

पत्नी बेटी को छोड़ एक्ट्रेस के साथ रहने लगे
वो लम्हें फिल्म में कंगना रनौत ने परवीन बाबी का किरदार निभाया था, तो शाइनी आहूजा महेश भट्ट के रोल में दिखे थे, बताया जाता है कि महेश भट्ट की पहली निर्देशित फिल्म अर्थ परवीन बाबी की ही लाइफ की कहानी थी, इस फिल्म ने महेश भट्ट को रातों-रात स्टार बना दिया था, परवीन और महेश भट्ट के बीच रोमांस साल 1977 के आखिर में शुरु हुआ था, तब वो शादीशुदा थे, लेकिन अपनी पत्नी और बेटी पूजा भट्ट को छोड़ परवीन के साथ रहने लगे थे।

तीन साल चला रिलेशनशिप
तीन साल तक महेश भट्ट और परवीन की रिलेशनशिप चली, लेकिन फिर दोनों का ब्रेकअप हो गया, जिसके बाद परवीन को महेश से दूरी बर्दाश्त नहीं हुई, उन्होने खुद को पूरी तरह नशे में डूबो लिया, जिसकी वजह से असमय और रहस्यमय हालत में साल 2005 में उनकी मौत हो गई।