ममता बनर्जी के फैसले से महागठबंधन में खलबली, टीएमसी ने किया ‘बड़ा ऐलान’

पिछले कुछ दिनों से पश्चिम बंगाल में टीएमसी और कांग्रेस के बीच गठबंधन की बात चल रही थी, लेकिन हाल के दिनों में घटे सियासी घटनाक्रम के बाद दोनों पार्टियों ने अकेले ही चलने का फैसला लिया है।

New Delhi, Jan 29 : पश्चिम बंगाल की सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस प्रदेश की सभी 42 लोकसभा सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी, पार्टी सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने रविवार को भुवनेश्वर में मीडिया से बात करते हुए कहा कि टीएमसी ने पश्चिम बंगाल में किसी भी दल के साथ गठबंधन नहीं करने का फैसला लिया है, मालूम हो कि एक सप्ताह पहले ही ममता बनर्जी ने कोलकाता में विशाल रैली का आयोजन किया था, जिसमें कांग्रेस समेत दो दर्जन बीजेपी विरोधी पार्टियों ने शिरकत की थी।

Advertisement

एकला चलो रे की नीति
टीएमसी सांसद ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि हम लोग चुनाव के लिये तैयार हैं, टीएमसी आम चुनाव में पश्चिम बंगाल और ओडिशा समेत 14 राज्यों में अपने प्रत्याशी उतारेगी, 19 जनवरी ऐतिहासिक दिन था, जब बीजेपी विरोधी दलों के नेता कोलकाता में एक मंच पर दिखे थे, अब बीजेपी का सफाया हो जाएगा, बंगाल के बारे में बोलते हुए टीएमसी सांसद ने कहा कि पार्टी अपने दम पर सभी 42 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

Advertisement

14 राज्यों में उम्मीदवार
डेरेक ओ ब्रायन ने ये नहीं स्पष्ट किया, कि किन -किन प्रदेशों में पार्टी अपने उम्मीदवार उतारेगी और कहां-कहां किन -किन दवों के साथ गठबंधन करेगी, हालांकि पश्चिम बंगाल के बाहर टीएमसी का खास जनाधार नहीं माना जाता, लेकिन पूर्वोत्तर के कुछ राज्यों में उन्हें वोटकटवा कहा जाता है, यानी कुछ दलों का वो हार-जीत के समीकरण बदल सकती है।

Advertisement

कांग्रेस से गठबंधन की बात
मालूम हो कि पिछले कुछ दिनों से पश्चिम बंगाल में टीएमसी और कांग्रेस के बीच गठबंधन की बात चल रही थी, लेकिन हाल के दिनों में घटे सियासी घटनाक्रम के बाद दोनों पार्टियों ने अकेले ही चलने का फैसला लिया है, दूसरी ओर बीजेपी भी पश्चिम बंगाल में पूरा जोर लगा रही है, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह बंगाल की 42 में से 23 सीटें जीतने का लक्ष्य निर्धारित कर चुके हैं, साल 2014 में बीजेपी को सिर्फ दो सीटें (आसनसोल और दार्जलिंग) मिली थी।

ममता ने मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला
इससे पहले कोलकाता की रैली में सीएम ममता बनर्जी ने देश की मौजूदा हालात को सुपर इमरजेंसी कहा था, उन्होने अपने भाषण के आखिर में मोदी हटाओ का नारा देते हुए कहा था कि बदल दो, बदल दो, दिल्ली में सरकार बदल दो, उससे पहले भी तमाम बीजेपी विरोधी नेताओं ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए महागठबंधन की अपील की थी, लेकिन अब सब अपने-अपने उम्मीदवार उतारने पर जोर लगा रहे हैं।