खतरनाक बाउंसर पर बल्लेबाज हुए अचेत, अस्पताल पहुंचाया गया

दिमुथ करुणारत्ने बाउंसर लगने की वजह से क्रीज पर ही गिर पड़े और जमीन पर गिरते ही अचेत से हो गये।

New  Delhi, Feb 03 : श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दौरान एक ऐसा हादसा हुआ, कि क्रिकेटरों के साथ-साथ दर्शकों की भी धड़कनें तेज हो गई, दरअसल दिमुथ करुणारत्ने बाउंसर लगने की वजह से क्रीज पर ही गिर पड़े और जमीन पर गिरते ही अचेत से हो गये, जिसके बाद साथी बल्लेबाज लाहिरू थिरिमाने और दोनों अंपायर के साथ कंगारु खिलाड़ी भी करुणारत्ने की ओर भागे, उन्हें तुरंत स्ट्रेचर पर लिटा कर अस्पताल पहुंचाया गया।

Advertisement

करुणारत्ने को लगी चोट
श्रीलंका-ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच कैनबरा में खेला जा रहा है, कंगारु टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 534 रन बनाकर पारी घोषित कर दिया, इसके बाद श्रीलंकाई टीम ने बल्लेबाजी शुरु की, सलामी बल्लेबाज दिमुथ करुणारत्ने और लाहिरु थिरिमाने ने 90 रनों की साझेदारी कर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई, तभी करुणारत्ने को एक बाउंसर लगा और वो चोटिल हो गये।

Advertisement

31 वें ओवर में हादसा
30 वर्षीय बल्लेबाज को मैच के 31वें ओवर में चोट लगी, पैट कमिंस के ओवर की चौथी गेंद शॉर्टपिच थी, करुणारत्ने ने इसे डक करने की कोशिश की और नीचे झुके, तभी गेंद उनकी उम्मीद से ज्यादा ऊपर उठ गई और गर्दन के ऊपर हेलमेट में जाकर लगी, इस गेंद की रफ्तार 142 किमी प्रति घंटा थी।

Advertisement

गेंद लगते ही गिर पड़े
बायें हत्था बल्लेबाज करुणारत्ने को लगी चोट इतनी जबरदस्त थी, कि गेंद लगते ही वो मैदान में ही गिर पड़े, उनके हाथ से बल्ला छूट गया, अंपायरों ने तुरंत मेडिकल टीम को मैदान पर बुलाया, डॉक्टर और फिजियों ने 5-6 मिनट की जांच के बाद तुरंत उन्हें स्ट्रेचर पर मैदान से बाहर ले गये, इसके बाद तुरंत उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जब करुणारत्ने को चोट लगी, तो वो 46 पर बल्लेबाजी कर रहे थे, श्रीलंका का स्कोर बिना विकेट गंवाये 82 रन था।

श्रीलंका का पारी लड़खड़ाई
करुणारत्ने की रिटायर्ड हर्ट होने के बाद श्रीलंका की पारी लड़खड़ा गई, दो ओवर बाद ही लाहिरु थिरिमाने (41 रन) पवेलियन लौट गये, उनके बाद कप्तान दिनेश चांडीमल भी ज्यादा देर क्रीज पर नहीं बिता सके, उन्हें मिचेल स्टार्क ने विकेटकीपर के हाथों कैच कराया, जब दिन का खेल खत्म हुआ, तो श्रीलंका का स्कोर 123 रन पर 3 विकेट हो चुका था।