कमलनाथ ने खेला ऐसा ‘हिंदू कार्ड’, सीएम योगी आदित्यनाथ को भी करनी पड़ेगी तारीफ

कहा जा रहा है कि राजनीति साधने के लिये कमलनाथ सरकार हिंदुत्व से जुड़े ऐसे फैसले ले रही है।

New Delhi, Feb 07 : यूपी के प्रयागराज में कुंभ मेला जारी है, आयोजन की भव्यता और दूसरी चीजों के लिये प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ हो रही है, दुनिया भर से लोग कुंभ में पहुंच रहे हैं, कुंभ पहुंचने में किसी तरह की परेशानी ना हो, इसलिये तरह-तरह की सुविधाएं दी जा रही है, लेकिन पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ ने कुंभ को लेकर जो किया है, उसके लिये योगी को उनका शुक्रिया अदा करना चाहिये, दरअसल नवनिर्वाचित सीएम अपने प्रदेश के बुजुर्गों को मुफ्त में कुंभ स्नान कराने के लिये ले जा रहे हैं।

Advertisement

कोई दूसरा बीजेपी शासित प्रदेश ने नहीं किया ऐसा
कमलनाथ के इस कदम के बाद योगी जरुर ये सोच रहे होंगे, कि किसी दूसरे बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने ऐसा कदम क्यों नहीं उठाया, तो कुंभ को लेकर गुजरात-महाराष्ट्र की ओर से कोई घोषणा या योजना शुरु हुई और ना ही उत्तराखंड और झारखंड ने ज्यादा दिलचस्पी दिखाई, खैर, कुंभ के आयोजक होने के नाते सीएम योगी को कमलनाथ के फैसले का स्वागत करना चाहिये, साथ ही शुक्रिया भी कहना चाहिये, कि वो बुजुर्गों को कुंभ स्नान के लिये भेज रहे हैं।

Advertisement

राजनीति अपनी जगह
हालांकि राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि कमलनाथ के इस फैसले के पीछे उनकी आस्था है, तो ये कहना भी गलत होगा, कहा जा रहा है कि राजनीति साधने के लिये कमलनाथ सरकार हिंदुत्व से जुड़े ऐसे फैसले ले रही है, ताकि उनकी सरकार और उन्हें हिंदुत्व के लिये काम करने वाला समझा गया, आपको बता दें कि करीब 3600 बुजुर्गों को एमपी सरकार ने कुंभ स्नान के लिये भेजा था।

Advertisement

कमलनाथ का हिंदू कार्ड
इन दिनों मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री अपनी योजनाओं और फैसलों से जमकर हिंदू कार्ड खेल रहे हैं, सत्ता में आने के बाद से वो अब तक प्रदेश में गाय, गौशाला, पुजारी आदि से जुड़ी कई घोषणाएं कर चुके हैं, इसी सप्ताह तीन लोगों को गोवंश हत्या के आरोप में उन पर रासुका लगाया गया है, जिसकी खूब चर्चा हो रही है।

क्या है मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना
आपको बता दें कि कमलनाथ सरकार ने घोषणा की है, कि 12 फरवरी को एमपी के बुजुर्गों को कुंभ यात्रा के लिये ले जाया जाएगा, इस यात्रा को मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना का नाम दिया गया है, प्रदेश के बुजुर्गों को स्पेशल ट्रेन से कुंभ ले जाया जाएगा, जिसमें करीब 3600 यात्री होंगे, ये 5 दिनों की यात्रा होगी, जिसमें खाना, चाय, नाश्ता, रुकना और तीर्थ स्थल पर आने-जाने के लिये बसों का इंतजाम भी एमपी सरकार करेगी, बुजुर्गों के हर जत्थे के साथ प्रशिक्षित गाइड होंगे।