टी-20 में रोहित शर्मा ने तोड़ डाला वर्ल्‍ड रिकॉर्ड, कप्‍तान कोहली और धोनी भी रह गए बहुत पीछे

रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में ट्वेंटी-ट्वेंटी फॉर्मेंट के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए । रोहित शर्मा ने विश्‍व में सबसे ज्‍यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है ।

New Delhi, Feb 08 : न्‍यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 मैचे में रोहित शर्मा ने टी-20 क्रिकेट के कई बड़े रिकॉर्ड्स तोड़ दिए। ऑकलैंड में खेले इस मैच से पहले रोहित 91 मैच की 83 पारियों में 2238 रन बना चुके थे । टी-20 क्रिकेट का सबसे बड़ा बल्लेबाज बनने के लिए उन्‍हें 35 रन की और दरकार थी । स्पिनर ईश सोढ़ी की गेंद पर अपना तीसरा छक्का जमाते हुए रोहित उन्होंने यह रिकॉर्ड अपने नाम किया। रोहित शर्मा टी-20 अतर्राष्‍ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्‍लेबाज बन गए हैं ।

Advertisement

मार्टिन गुप्टिल थे पहले नंबर पर
नए रिकॉर्ड से पहले रोहित शर्मा टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों कीलिस्ट में तीसरे पायदान पर थे । रोहित से ऊपर न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल थे, जो इस सीरीज में नहीं खेले रहे हैं । गप्टिल के नाम 74 पारियों में 2272 रन हैं । वहीं तीसरे क्रम में शोएब मलिक का नंबर आता है, शोएब के नाम 104 पारियों में 2263 रन दर्ज हैं ।

Advertisement

84 पारी में 2288 रन
आज के मैच में आउट होने से पहले रोहित ने 50 रन की तूफानी पारी खेली। यह टी-20 इंटरनेशनल में उनका 16वां अर्धशतक था । रोहित अब तक टी-20 इंटरनेशनल में 84 पारियों में 2288 रन बना चुके हैं । टी-20 इंटरनेशनल में भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में कप्तान विराट कोहली दूसरे स्‍थान पर हैं । कोहली ने 65 मैचों में 2167 रन बनाए हैं । उनका बल्लेबाजी औसत 49.25, और स्ट्राइक रेट है 136.11 ।

Advertisement

छक्‍कों का शतक भी पूरा
रोहित शर्मा ने विश्‍व रिकॉर्ड ही नहीं तोड़ा बल्कि एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया । टी-20 में छक्‍कों का शतक पूरा करने वाले वो पहले भारतीय बल्‍लेबाज बन गए । बेटिंग करते हुए रोहित शर्मा के दूसरा छक्का लगाते ही उनके 100 छक्‍कों का रिकॉर्ड भी बन गया । रोहित दुनिया में ऐसा करने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए । रोहित ने पारी में 4 छक्‍के जड़े, इस तरह उनके नाम टी-20 में 101 छक्‍के हो चुके हैं । उनसे आगे मार्टिन गप्टिल और क्रिस गेल हैं, दोनों 103 और 103 छक्कों के साथ हिटमैन से ऊपर बने हुए हैं ।