फाइनल जिताएंगे टीम इंडिया के ये 11 सिंघम, तीसरे टी-20 मुकाबले में ये दो बदलाव संभव

टीम इंडिया के दो सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज कप्तान रोहित शर्मा और शिखर धवन ही पारी की शुरुआत करते नजर आएंगे।

New Delhi, Feb 10 : टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी-20 सीरीज 1-1 से बराबर है, तीसरा मुकाबला आज हैमिल्टन में खेला जाएगा, टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में आज बदलाव देखने को मिल सकता है, कयास लगाये जा रहे हैं कि इस प्रारुप में युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को डेब्यू का मौका दिया जा सकता है, आइये आपको बताके हैं संभावित प्लेइंग इलेवन

Advertisement

सलामी बल्लेबाज
टीम इंडिया के दो सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज कप्तान रोहित शर्मा और शिखर धवन ही पारी की शुरुआत करते नजर आएंगे, पिछले मुकाबले में रोहित ने अच्छी बल्लेबाजी की थी, तो गब्बर ने भी तीस रनों की पारी खेली थी, उम्मीद की जा रही है कि सलामी जोड़ी से रोहित कोई छेड़छाड़ नहीं करेंगे।

Advertisement

मिडिल ऑर्डर
पिछले दोनों मुकाबले में विजय शंकर को प्रमोट किया गया, उन्होने अपने बल्लेबाजी से प्रभावित किया है, हालांकि वो लंबी पारी नहीं खेल सके हैं, लेकिन इस मुकाबले में युवा शुभमन गिल को नंबर तीन पर मौका दिया जा सकता है, चौथे नंबर पर ऋषभ पंत, फिर पांचवें पर धोनी की मौजूदगी टीम को मजबूती देगी, इस सीरीज में दिनेश कार्तिक ने कुछ खास प्रभावित नहीं किया है, कहा जा रहा है कि विजय शंकर और कार्तिक में से एक को प्लेइंग इलेवन से बाहर बिठाया जा सकता है।

Advertisement

ऑलराउंडर
पंड्या ब्रदर्स का खेलना तय माना जा रहा है, दोनों कभी भी अपने खेल से मैच का रुख बदल देते हैं, पिछले मुकाबले में भी क्रुणाल पंड्या को तीन विकेट के लिये मैन ऑफ द मैच चुना गया था, इसके साथ ही विजय के नाम पर संशय है, क्योंकि शुभमन गिल के आने से उन्हें ही बाहर बिठाया जा सकता है, क्योंकि कार्तिक कई बार आखिरी पलों में मैच का रुख पलट चुके हैं, इसलिये कप्तान उन पर भरोसा जता सकते हैं।

गेंदबाज
दूसरे टी-20 में शानदार कमबैक करने वाले स्विंग के सुल्तान भुवनेश्वर कुमार का तीसरे मैच में खेलना तय माना जा रहा है, भुवी किफायती गेंदबाजी के लिये जाने जाते हैं, इसके साथ ही दूसरे तेज गेंदबाज के तौर पर खलील अहमद को मौका दिया जा सकता है, स्पिन गेंदबाजी की बात करें, तो चहल कुछ खास नहीं कर सके हैं, उनकी जगह चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को उतारा जा सकता है।
टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, महेन्द्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव और खलील अहमद।