जीतन राम मांझी के बयान से बिहार की सियासत में ‘हड़कंप’, बढी महागठंबधन की टेंशन

जीतन राम मांझी ने कहा कि किसी भी स्थिति में हम लोग उपेन्द्र कुशवाहा की पार्टी से ज्यादा सीटें पाने की कोशिश करेंगे।

New Delhi, Feb 13 : बिहार के पूर्व सीएम और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतम राम मांझी ने एक बार फिर से बिहार की सियासत गरमा दी है, उन्होने कहा कि महागठबंधन में कुशवाहा की पार्टी को जितनी सीटें मिलेगी, उससे कम में वो भी सहमत नहीं होंगे, आपको बता दें कि बिहार की पूर्व सीएम ने ये बातें मंगलवार को अपने आवास पर कहा, उन्होने कहा कि कम उनसे (कुशवाहा की पार्टी से) कम सीट पर किसी भी कीमत पर लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे, अगर वो नहीं मानते हैं, तो हम लोग दूसरे विकल्प पर विचार करेंगे।

Advertisement

क्या होगा दूसरा विकल्प
एनडीओ छोड़ महागठबंधन में जाने वाले जीतन राम मांझी से जब ये पूछा गया कि महागठबंधन से नाता तोड़ने के बाद उनके लिये दूसरा विकल्प क्या होगा, इस पर उन्होने तत्काल कुछ भी बोलने से मना कर दिया, हालांकि ये जरुर कहा कि विकल्प पर पार्टी के भीतर बात होगी, 18 फरवरी को पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक है।

Advertisement

कुशवाहा से ज्यादा सीटें
जीतन राम मांझी ने कहा कि किसी भी स्थिति में हम लोग उपेन्द्र कुशवाहा की पार्टी से ज्यादा सीटें पाने की कोशिश करेंगे, पूर्व सीएम ने कहा कि कुशवाहा कुछ दिन पहले ही महागठबंधन में शामिल हुए हैं, जबकि हम सेक्युलर पहले से महागठबंधन में हैं, ऐसे में अगर हमें कम सीटों पर चुनाव लड़ने के लिये कहा जाता है, तो कैसे संभव होगा, उन्होने ये भी कहा कि ये मायने नहीं रखता, कि हमें एक दो या दस सीट मिलती है, बल्कि हमें कुशवाहा जी से ज्यादा सीट मिलनी चाहिये।

Advertisement

4 सीटों पर बात
मालूम हो कि जनवरी में एक रालोसपा नेता ने ये भी दावा किया था कि महागठबंधन कुशवाहा की पार्टी को आगामी लोकसभा चुनाव में 4 सीटें देने को राजी हो गया है, बीजेपी की अगुवाई वाली एनडीए ने उन्हें दो सीटों का ऑफर किया था, पार्टी के वरिष्ठ नेता ने ये भी कहा था कि कुशवाहा ने कांग्रेस के साथ बातचीत करने के बाद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद से भी मुलाकात की थी।

इन सीटों पर दावा
लालू के साथ बातचीत के बाद कहा जा रहा है कि रालोसपा को 4 सीटें मिलना तय है, हालांकि मांझी को उतनी सीटें मिलने पर संशय है, ऐसे में वो हंगामा खड़ा कर सकते हैं, दावा किया जा रहा है कि रालोसपा को काराकाट सीट दी गई है, जहां से खुद कुशवाहा सांसद हैं, इसके अलावा मोतिहारी और गोपालगंज सीट भी पक्की कर दी गई है, एक सीट उजियारपुर को लेकर बातचीत चल रही है, इस सीट से कुशवाहा की पत्नी चुनाव लड़ सकती हैं।