मोदी के दोबारा पीएम बनने के मुलायम सिंह यादव के बयान पर राहुल गांधी ने तोड़ी चुप्पी, कही ये बात

वीडियो देखने के लिये नीचे स्क्रॉल करें
मुलायम सिंह यादव ने पीएम मोदी के साथ-साथ लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन की भी तारीफ की, उन्होने प्रशंसा करते हुए कहा कि आपने अच्छा काम किया।

New Delhi, Feb 13 : 16वीं लोकसभा के आखिरी दिन सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने लोकसभा में अपना भाषण देते हुए कहा कि हम पीएम मोदी को बधाई देना चाहते हैं, कि आपने मिलजुल कर काम किया, हम आपका सम्मान करते हैं, इसके साथ ही सपा संरक्षक ने कहा कि उम्मीद करता हूं कगि सारे माननीय सदस्य जीत कर दोबारा संसद में आएं, प्रधानमंत्री सबको साथ लेकर चले हैं, आप (मोदी ) फिर प्रधानमंत्री बनें, यही हमारी कामना है, पीएम को बधाई देना चाहता हूं।

Advertisement

मुलायम के बयान ने मोदी विरोधियों को दिया धक्का
मुलायम सिंह यादव के इस बयान को मोदी विरोधियों को लिये गहरा धक्का माना जा रहा है, नेताजी के बेटे अखिलेश यादव मोदी रथ रोकने के लिये यूपी में बसपा के साथ गठबंधन कर चुके हैं, बावजूद मुलायम सिंह ने उन्हें दोबारा पीएम बनने के लिये शुभकामना दे दी है, अब इस पर राहुल गांधी ने भी प्रतिक्रिया दी है।

Advertisement

राहुल गांधी ने दी प्रतिक्रिया
मुलायम सिंह यादव के बयान के बाद राहुल गांधी ने इस पर टिप्पणी करते हुए कहा कि मैं उनसे सहमत नहीं हूं, लेकिन मुलायम सिंह यादव जी का राजनीति में अहम भूमिका है, और मैं उनकी राय का सम्मान करता हूं। आपको बता दें कि राहुल गांधी राफेल डील पर कैग रिपोर्ट पर प्रेस कांफ्रेस कर रहे थे, तभी उनसे ये सवाल पूछा गया।

Advertisement

सोनिया गांधी के बगल में खड़े थे
मालूम हो कि लोकसभा में मुलायम सिंह यादव जब बोल रहे थे, तो उनके बगल में ही यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी बैठी थी, नेताजी ने संसद में कहा देश चलाना मुश्किल काम है, मोदी सबको साथ लेकर चलें, इसके लिये वो बधाई के पात्र हैं, मुलायम के भाषण के दौरान मोदी ने अपनी सीट पर हाथ जोड़कर उनका आभार भी जताया था।

स्पीकर की भी तारीफ
मुलायम सिंह यादव ने पीएम मोदी के साथ-साथ लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन की भी तारीफ की, उन्होने प्रशंसा करते हुए कहा कि आपने अच्छा काम किया, जिससे सदन सुचारु ढंग से चल पाया, मुलायम सिंह यादव का वीडियो देखने के लिये नीचे क्लिक करें