कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इमरान खान को दिया करारा जवाब, आतंकी का ठिकाना बता दी खुली चुनौती

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि मुंबई 26-11हमले के सबूत दिये गये थे, उनका क्या किया, पाकिस्तानी पीएम हमें ये भी बताएं।

Advertisement

New Delhi, Feb 19 : पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आतंकी मसूद अजहर को लेकर पाकिस्तान पर निशाना साधा है, मुख्यमंत्री ने कहा ट्विटर पर इमरान खान को जानकारी देते हुए लिखा है कि जैश प्रमुख बहावलपुर में बैठा है, और आईएसआई की मदद से काम कर रहा है, पंजाब के सीएम ने इमरान खान से कहा कि जाओ और मसूद अजहर को पकड़ो, अगर तुम ऐसा नहीं कर पा रहे हो, तो हमें बताओ, हम उसे पकड़ लेंगे, लेकिन हमें लेक्चर मत दो।

Advertisement

एक्शन लेने की मांग
आपको बता दें कि पुलवामा हमले के बाद पूरा देश गुस्से में हैं, लगातार पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन और नारेबाजी हो रही है, लोग सरकार से पाक को सबक सिखाने और बदला लेने की मांग कर रहे हैं, सरकार भी अपने स्तर पर हरसंभव कोशिश कर रही है कि पाक को पूरी दुनिया से अलग-थलग कर दिया जाए।

Advertisement

26-11 के सबूत का क्या किया
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इमरान खान पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि आपके पास जैश-ए-मोहम्मद का प्रमुख है, जो बहावलपुर में बैठा है, आईएसआई की मदद से आतंकी हमलों को अंजाम दे रहा है, जाओ उसे वहां से उठाओ, उसे भारत के हवाले करो, अगर नहीं कर सकते, तो हमें बताओ, कैप्टन ने ये भी कहा कि मुंबई 26-11हमले के सबूत दिये गये थे, उनका क्या किया, पाकिस्तानी पीएम हमें ये भी बताएं।

बिना सबूत आरोप
आपको बता दें कि आज इमरान खान ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए कहा था कि भारत ने जंग की धमकी दी है, तो हम भी पलटवार करेंगे, अपने बयान में पाकिस्तानी पीएम ने ये भी कहा कि भारत बिना सबूत के गंभीर आरोप लगा रहा है, भारत सरकार हमें सबूत दे, अगर इस हमले में पाक का हाथ है, तो हम उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे, अगर भारत ने पुलवामा हमले को लेकर जंग थोपी, तो हम बखूबी जवाब देंगे।

इमरान की गीदड़भभकी
इमरान खान ने गीदड़भभकी भरे अंदाज में कहा, कि अगर भारत हम पर हमला करेंगे, तो हम भी इसका जवाब देने के लिये सोचेंगे नहीं, हम जानते हैं कि जंग शुरु करना इंसानों के हाथ में है, लेकिन इसका अंजाम क्या होगा, ये सिर्फ ऊपरवाला जानता है, इसलिये मसले बातचीत से सुलझाये जाने चाहिये, हम आतंकवाद से लेकर कश्मीर तक हर मुद्दे पर बात करने को तैयार हैं।