पीएम मोदी से एक्‍ट्रेस कंगना रनौत की बड़ी मांग, जम्‍मू – कश्‍मीर को लेकर कर दी ये अपील, हो रही तारीफ

‘मैं प्रधानमंत्री मोदी जी से अपील करूंगी कि वह जम्मू-कश्मीर में धारा 370 को हटा दें। ऐसा क्यों की आजादी के इतने सालों बाद भी देश के उस हिस्से में लोगों को ठीक से पता ही नहीं है कि वह किस देश से संबंध रखते हैं। इस समय पूरे देश को इस समय एक होना चाहिए।’

New Delhi, Feb 22 : कंगना रनौत, बॉलीवुड की उन चंद सेलिब्रिटीज में से एक हैं जो कुछ भी कहने से घबराती नहीं । हर मुद्दे पर अपनी बेबाक राय रखने वाली कंगना रनौत पुलवामा पर कैसे चुप रहतीं । एक्‍ट्रेस ने इस घटना पर अपना दुख, संवेदनाएं और गुस्‍सा तो पहले ही जाहिर कर दिय था लेकिन अब कंगना ने प्रधानमंत्री से की है एक अपील । कंगना ने जम्‍मू कश्‍मीर की समस्‍या का एक बड़ा कारण मानी जाने वाली धारा 370 को हटाने की मांग की है । कंगना की ये मांग ऐसे समय में आई है जब पूरा देश पुलवामा आतंकी हमले में मारे गए 40 जवानों की शहादत पर दुख और गुस्‍से के मिलेजुले घूंट पी रहा है ।

Advertisement

जम्मू-कश्मीर से हटाएं धारा 370
एक्‍ट्रेस कंगना रानौत ने पीएम से अपील की है कि वह जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटा दें । कंगना ने   कहा कि ये समय इस काम के लिए बिल्कुल सही है। कंगना ने पुलवामा हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि हमें ये कहना अब बंद कर देना चाहिए कि ये हमारे जवानों पर हमला थो, ये हमला सिर्फ जवानों पर नहीं बल्कि हम सब था । हमारे देश पर था । इस हमले के बदले में सरकार को कोई ठोस कदम उठाना ही चाहिए ।

Advertisement

‘यह जो गुस्‍सा है, वो जायज है’
कंगना ने कहा – ‘पुलवामा हमला हम पर हुआ है, जवानों ने हमें बचाने के लिए अपनी जान दे दी है। इस समय जो भी देशवासी यह सोच रहे हैं कि शहीद परिवारों पर श्रद्धांजलि देकर एहसान कर रहे हैं, तो उन्हें समझना होगा कि यह हमला हम सब पर हुआ है। यह जो गुस्सा है, वह जायज है, इस समय हमें कुछ अहम काम करना चाहिए। मैं प्रधानमंत्री मोदी जी से अपील करूंगी कि वह जम्मू-कश्मीर में धारा 370 को हटा दें। ऐसा क्यों की आजादी के इतने सालों बाद भी देश के उस हिस्से में लोगों को ठीक से पता ही नहीं है कि वह किस देश से संबंध रखते हैं। इस समय पूरे देश को इस समय एक होना चाहिए।’

Advertisement

पाक कलाकारों को बैन करने पर बोलीं कंगना
वहीं जब कंगना रनौत से पाकिस्तानी कलाकारों को बैन करने के बारे में राय मांगी गई तो कंगना ने कहा, ‘हम यह जानते हैं कि पाकिस्तानी जनता हमारी फिल्मों को पंसद करती है, लेकिन इस समय यह सब संभव नहीं है, युद्ध का भी एक धर्म होता है और इस धर्म को निभाते हुए हम अपने देश के साथ हैं। हम अपना धर्म निभाएंगे। पाकिस्तानियों को हमसे प्रेरणा लेनी चाहिए। हमारी लड़ाई कभी भी मानवता के साथ नहीं रही है। हमें ऐसा कोई भी काम नहीं करना चाहिए जिससे हमारे जवानों या उनके परिवार को कोई भी ठेस पहुंचे।’

क्‍या है धारा 370 ?
जिस धारा 370 की बात कंगना कर रही हैं उसी कानून के कारण भारत के हाथ कश्‍मीर में बंधे हुए हैं । इस कानून के तहत जम्मू-कश्मीर के लोगों के पास दोहरी नागरिकता होती है । इनका झंडा भी अलग होता है, ये तिरंगे का सम्‍मान नहीं करे । यहां सरकार का कार्यकाल 6 सालों का होता है । भारत के सुप्रीम कोर्ट के फैसले की यहां कोई मान्‍यता नहीं । कश्‍मीर की कोई महिला भारत के अन्‍य किसी राज्‍य के पुरुष से शादी करे तो उसकी नागरिकता समाप्त हो जाएगी वहीं अगर वो पाकिस्तान के किसी व्यक्ति से विवाह कर ले तो उसे  जम्मू-कश्मीर की नागरिकता मिल जाती है ।