कश्मीर घाटी में कुछ बड़ा होने की संभावना पर राज्यपाल सत्यपाल मलिक का बड़ा बयान

जम्मू-कश्मीर के गवर्नर सत्यपाल मलिक ने कहा कि कश्मीर घाटी में जवानों की संख्या बढने से घबराने की जरुरत नहीं है।

New Delhi, Feb 24 : पुलवामा हमले के बाद भारत सरकार लगातार पाक के खिलाफ घेरेबंदी में लगा है, माना जा रहा है कि पाकिस्तान के खिलाफ भारत बड़ी कार्रवाई की तैयारी कर रहा है, कश्मीर घाटी में जिस तरह से दस हजार अतिरिक्त जवानों को भेजा गया है, साथ ही अलगाववादी नेताओं की सुरक्षा वापस ली गई है, और कईयों को गिरफ्तार किया गया है, इससे स्पष्ट संकेत मिल रहे हैं कि आने वाले दिनों में कुछ बड़ा होने जा रहा है, हालांकि जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल ने इसे खारिज करते हुए कहा कि घबराने की जरुरत नहीं है।

Advertisement

चुनाव की वजह से बढी सुरक्षा
जम्मू-कश्मीर के गवर्नर सत्यपाल मलिक ने कहा कि कश्मीर घाटी में जवानों की संख्या बढने से घबराने की जरुरत नहीं है, क्योंकि जवानों की अतिरिक्त तैनाती आगामी चुनावों के मद्देनजर की जा रही है, उन्होने किसी भी तरह की युद्ध की संभावना से भी इंकार किया, आपको बता दें कि पिछले कुछ घंटों में अलगाववादी नेताओं के खिलाफ कार्रवाई बढी है, साथ ही घाटी में विमान और हेलीकॉप्टर के मूवमेंट भी बढे हैं, जिससे कयास लगाये जा रहे हैं कि कुछ बड़ा करने की तैयारी है।

Advertisement

घबराने की जरुरत नहीं
सत्यपाल मलिक ने कहा कि कुछ भी बड़ा नहीं होने जा रहा है, लोगों को घबराने की जरुरत नहीं है, अनुच्छे 35ए का मामला कोर्ट में हैं, इस पर सरकार कोई कदम कैसे उठा सकती है, कुछ लोग कश्मीर में अफवाह फैलाना चाहते हैं, इन बातों में बिल्कुल भी सच्चाई नहीं है, इसलिये घबराने की कोई जरुरत नहीं है।

Advertisement

घाटी में बढी हलचल
आपको बता दें कि कश्मीर घाटी में मौजूदा समय में करीब 65 हजार जवान तैनात हैं, जिसमें अर्धसैनिक बलों के भी जवान हैं, इसके अलावा जम्मू-कश्मीर पुलिस भी घाटी में सुरक्षा मुहैया करा रही है, भारत के तल्ख तेवरों को देख पाक ने सीमा के आस-पास के गांवों को खाली कराना शुरु कर दिया है।

सर्जिकल स्ट्राइक का डर
बताया जा रहा है कि पाक सीमा से लगे आतंकी गतिविधियों में शामिल रहने वाले संगठनों को वहां से हटा लिया गया है, साथ ही बीते मंगलवार को पाक पीएम इमरान खान ने कहा था कि उन्हें जानकारी मिल रही है, कि भारत सैन्य कार्रवाई की तैयारी कर रहा है, उन्होने गीदड़भभकी देते हुए कहा कि अगर भारत हमला करता है, तो पाक भी मुंहतोड़ जवाब देगा।