एयर स्ट्राइक के सबूत मांगने वालों को रोहित सरदाना का जवाब, तेजी से हो रहा वायरल

भारत-पाक के बीच जारी तनाव के बीच टीएमसी सुप्रीमो और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने एयर स्ट्राइक पर सवाल उठाये हैं।

New Delhi, Mar 01 : भारतीय वायुसेना द्वारा एयर स्ट्राइक से ना सिर्फ पाकिस्तान बौखलाया हुआ है, बल्कि भारत में रह रहे कुछ लोगों को भी तकलीफ हो रही है, अब इस एयर स्ट्राइक को लेकर भी राजनीति शुरु हो गई है, सत्ता पक्ष के लोग इसका पॉलिटिकल माइलेज लेने की कोशिश में हैं, तो विपक्ष इसके विरोध में सीमा लांघ रहे हैं, कुछ राजनेताओं ने इसके सबूत मांगने शुरु कर दिये हैं।

Advertisement

रोहित सरदाना ने दिया जवाब
जो लोग एयर स्ट्राइक का सबूत मांग रहे हैं, उन्हें आजतक न्यूज चैनल के चर्चित एंकर रोहित सरदाना ने जवाब दिया है, उन्होने ट्विटर पर लिखा है, हमारे यहां भी गजब के लोग है, इमरान खान या पाकिस्तानी फौज जो भी कहे, उन्हें फौरन सच मान लेते हैं, अपनी सेना कुछ भी कहे तो सबूत मांगने लगते हैं।

Advertisement

ममता बनर्जी ने उठाये सवाल
भारत-पाक के बीच जारी तनाव के बीच टीएमसी सुप्रीमो और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने एयर स्ट्राइक पर सवाल उठाये हैं, उन्होने गुरुवार को कहा कि जवानों का जीवन चुनावी राजनीति से ज्यादा कीमती है, लेकिन देश को ये जानने का अधिकार है, कि पाक के बालाकोट में वायुसेना द्वारा कार्रवाई में वास्तव में वहां क्या हुआ था।

Advertisement

300 आतंकियों के मारे जाने की खबर
आपको बता दें कि एयर स्ट्राइक के बाद विदेश मंत्रालय ने प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी दी थी, कि वायुसेना ने पीओके के बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के कई आतंकी शिविरों पर हमला किया, जिसमें करीब तीन सौ आतंकी मारे गये, इतना ही नहीं ये भी दावा किया जा रहा है कि जैश सरगना मसूद अजहर की पत्नी का भाई और उनके दो कजिन भी मारे गये, हालांकि पाक इन बातों से इंकार करता रहा।

विदेशी मीडिया का हवाला
अब पश्चिम बंगाल की सीएम विदेशी मीडिया का हवाला देते हुए कहा रही है, कि भारतीय वायुसेना की कार्रवाई से कोई नुकसान नहीं हुआ है, ममता बनर्जी के अनुसार तथ्यों के साथ सुरक्षा बलों को आने का मौका दिया जाना चाहिये, ममता ने वहां मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमें बताया गया, कि 300 मौतें हुई, 350 लोग मारे गये, लेकिन मैंने न्यूयॉर्क टाइम्स और वाशिंगटन पोस्ट में ऐसी खबरें पढी, जिसमें कहा गया, कोई इंसान नहीं मरा, एक अन्य मीडिया रिपोर्ट में सिर्फ एक व्यक्ति के घायल होने की बात कही गई है।