प्लेइंग इलेवन- मिशन नागपुर पर टीम  इंडिया, इन दो खिलाड़ियों को बाहर बिठा सकते हैं विराट कोहली

हैदराबाद में अंबाती रायडू सिर्फ 13 रन बनाकर आउट हो गये थे, इसके बावजूद विराट कोहली उन पर भरोसा जता सकते हैं।

New Delhi, Mar 05 : हैदराबाद में कंगारुओं को धूल चटाने के बाद टीम इंडिया की नजर अब नागपुर वनडे पर टिकी हुई है, पिछले मुकाबले में भारतीय टीम ने 6 विकेट से कंगारुओं को हराया, इसके बावजूद कप्तान विराट कोहली प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव कर सकते हैं, कहा जा रहा है कि शिखर धवन को बाहर कर इनफॉर्म बल्लेबाज केएल राहुल को मौका दिया जा सकता है। आइये जानते हैं कि क्या हो सकता है कि संभावित प्लेइंग इलेवन

Advertisement

टॉप ऑर्डर
पिछले मुकाबले में भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही थी, शिखर धवन बिना खाता खोले पवेलियन लौट गये थे, माना जा रहा है कि टी-20 सीरीज में रनों की बारिश करने वाले केएल राहुल को धवन के स्थान पर मौका दिया जा सकता है, इसके अलावा विराट कोहली नंबर तीन पर बल्लेबाजी करेंगे, उन्हें टीम की बल्लेबाजी का मजबूत स्तंभ माना जाता है।

Advertisement

मिडिल ऑर्डर
हैदराबाद में अंबाती रायडू सिर्फ 13 रन बनाकर आउट हो गये थे, इसके बावजूद विराट उन पर भरोसा जता सकते हैं, क्योंकि पिछले कुछ समय से उन्होने अपनी बल्लेबाजी से प्रभावित किया है। नंबर पांच पर धोनी और 6 पर केदार जाधव को पक्का माना जा रहा है। क्योंकि पिछले मुकाबले में भी दोनों ने अपनी क्षमता दिखा दी।

Advertisement

ऑलराउंडर
रविन्द्र जडेजा दूसरे वनडे में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हो सकते हैं, विजय शंकर की जगह ऋषभ पंत को मौका दिया जा सकता है, माना जा रहा है कि कुछ ओवर गेंदबाजी केदार जाधव भी कर लेते हैं, ऐसे में एक अतिरिक्त बल्लेबाज को मौका दिया जा सकता है।

गेंदबाजी
अगर स्पिन गेंदबाजी की बात करें, तो कुलदीप यादव ने पिछले मुकाबले में 10 ओवर में 46 रन देकर 2 विकेट चटकाये थे, नागपुर में भी उन्हें मौका दिया जा सकता है, इसके अलावा तेज गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह और शमी को मौका मिलना तय है।
संभावित प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा (उपकप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), अंबाती रायडू, महेन्द्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), ऋषभ पंत, केदार जाधव, रविन्द्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी।

नोट- ये संभावित प्लेइंग इलेवन है, मैच में खेले जाने वाले प्लेइंग इलेवन की घोषणा मैच से कुछ देर पहले की जाती है।