पश्चिम बंगाल के लिये बीजेपी ने बनाई खास रणनीति, ड्रीम गर्ल को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी

पश्चिम बंगाल में बीजेपी का ग्राफ काफी तेजी से बढा है, यहां लोकसभा की 42 सीटें है, प्रदेश ईकाई ऐसे उम्मीदवारों की सूची तैयार कर रहा है।

New Delhi, Mar 06 : लोकसभा चुनाव की तारीखों का इसी सप्ताह ऐलान हो सकता है, तमाम राजनीतिक पार्टियों ने अपनी तैयारी जोर-शोर से शुरु कर दी है, पिछले महीने बॉलीवुड ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी ने कहा, कि बीजेपी हाईकमान ने उन्हें मथुरा सीट से हरी झंडी दिखा दी है, वो दोबारा इसी सीट से लोकसभा चुनाव लड़ेगी, हालांकि उन्हें दूसरी सीट से भी चुनाव लड़ने का ऑफर दिया जा रहा है, जिसके बाद तमाम तरह की बातें की जा रही है।

Advertisement

बंगाल से चुनाव लड़ने का ऑफर
पश्चिम बंगाल में बीजेपी का ग्राफ काफी तेजी से बढा है, यहां लोकसभा की 42 सीटें है, प्रदेश ईकाई ऐसे उम्मीदवारों की सूची तैयार कर रहा है, जो ममता बनर्जी की पार्टी को कड़ी चुनौती दे सके, कहा जा रहा है कि बंगाल बीजेपी ने पार्टी नेतृत्व से कहा है कि उन्हें बंगाल से चुनावी मैदान में उतारा जाए, उनके यहां से चुनाव लड़ने का फायदा पार्टी को दूसरी सीटों पर भी मिलेगा।

Advertisement

बंगाल के लिये स्पेशल प्लान
आपको बता दें बीजेपी पश्चिम बंगाल के लिये स्पेशल प्लान बना रही है, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने तो अमित शाह को भी आसनसोल या कोलकाता सीट से चुनाव लड़ने के लिये कहा, लेकिन रणनीति के मुताबिक अगर शाह खुद चुनाव लड़ेंगे, तो बाकी संसदीय क्षेत्रों पर ज्यादा ध्यान नहीं दे सकेंगे, इसलिये वो चुनाव ना लड़कर दूसरे उम्मीदवारों के लिये रणनीति बनाएंगे।

Advertisement

बंगाल है महत्वपूर्ण
यूपी और महाराष्ट्र के बाद सबसे ज्यादा सीटें पश्चिम बंगाल में है, ऐसे में बीजेपी की खास नजर इस प्रदेश पर है, अमित शाह ने 23 प्लस का लक्ष्य रखा है, जबकि पिछली बार बीजेपी को सिर्फ दो सीटें मिली थी, हालांकि इस बार परिस्थिति अलग है, बंगाल में बीजेपी की लोकप्रियता तेजी से बढी है, ममता बनर्जी की पार्टी और बीजेपी के बीच सीधी टक्कर होने की संभावना जताई जा रही है, ऐसे में अगर टीएमसी को चित करने के लिये बीजेपी हेमा मालिनी समेत कुछ और सितारों को उतार दे, तो किसी को हैरानी नहीं होनी चाहिये।

2014 में जयंत चौधरी को हराया था
मालूम हो कि 2014 लोकसभा चुनाव में हेमा मालिनी ने रालोद प्रमुख चौधरी अजित सिंह के बेटे जयंत चौधरी को हराया था, हालांकि इस बार पहले ही जयंत ने ऐलान कर दिया है, कि वो बागपत से चुनाव लड़ेंगे, ऐसे में हेमा मालिनी के लिये मथुरा सीट पर भी कुछ खास चुनौती नहीं है, ऐसे में देखना है कि पार्टी उन्हें मथुरा तक सीमित रखती है, या बंगाल के रण में उतारती है।