शतक से चूके रोहित शर्मा, धवन का जारी है धमाल, स्कोर 200 के पार

टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत काफी अच्छी रही, दोनों सलामी बल्लेबाज पूरे रंग में नजर आये।

New Delhi, Mar 10 : मोहाली में टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा वनडे मुकाबला खेला जा रहा है, विराट कोहली ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया, जिसे टीम के सलामी बल्लेबाजों ने सही साबित किया, खबर लिखे जाने तक 33 ओवर में टीम इंडिया ने 1 विकेट के नुकसान पर 206 रन बना लिये हैं, शिखर धवन शतक बनाकर क्रीज पर अभी भी मौजूद हैं, तो रोहित शर्मा 92 गेंदों में 95 रन बनाकर पवेलियन लौट गये।

Advertisement

बेहतरीन शुरुआत
टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत काफी अच्छी रही, दोनों सलामी बल्लेबाज पूरे रंग में नजर आये, शिखर धवन तो आते ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी शुरु कर दी, जबकि रोहित शर्मा ने धीमी शुरुआत की, लेकिन फिर उन्होने भी अपना गियर बदला और कंगारु गेंदबाजों की पिटाई शुरु की।

Advertisement

शतक से चूके हिटमैन
रोहित शर्मा इस मुकाबले में शतक से चूक गये, उन्होने 92 गेंदों में 95 रनों की पारी खेली, वो पूरी लय में नजर आ रहे थे। ये हिटमैन का 40 वां वनडे अर्धशतक था, मोहाली का मैदान रोहित शर्मा के लिये वैसे भी लकी रहा है, शिखर धवन 104 गेंदों में 115 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।

Advertisement

प्लेइंग इलेवन में चार बदलाव
कप्तान विराट कोहली ने अपने प्लेइंग इलेवन में चार बदलाव किये हैं, पूर्व कप्तान धोनी, अंबाती रायडू, मोहम्मद शमी और जडेजा को आराम दिया गया है, उनकी जगह केएल राहुल, ऋषभ पंत, भुवनेश्वर कुमार और युजवेन्द्र चहल को टीम में शामिल किया गया है।
प्लेइंग इलेवन – विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केदार जाधव, विजय शंकर, भुवनेश्वर कुमार, युजवेन्द्र चहल, कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह।