फारुक अब्दुल्ला के विवादित बोल, एयर स्ट्राइक को लेकर कही ऐसी बात

फारुख अब्दुल्ला ने लोकसभा चुनाव के साथ ही जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव नहीं कराये जाने पर सवाल उठाये।

New Delhi, Mar 11 : जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम और नेशनल कांफ्रेंस के नेता फारुख अब्दुल्ला ने बालाकोट में की गई एयर स्ट्राइक को लेकर विवादित बयान दिया है, उन्होने इसे चुनावी स्टंट बताते हुए कहा कि चुनाव में फायदे के लिये हमने अपना करोड़ों का विमान खो दिया, शुक्र है कि वायुसेना का पायलट बच गया, सम्मान के साथ पाकिस्तान ने उसे लौटाया, फारुख अब्दुल्ला ने ये भी कहा हमें पहले से ही इस बात का अनुमान था कि पाक के साथ संघर्ष होगा, चुनाव करीब आते ही एयर स्ट्राइक की गई।

Advertisement

साथ चुनाव नहीं कराने पर सवाल
इसके साथ ही फारुख अब्दुल्ला ने लोकसभा चुनाव के साथ ही जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव नहीं कराये जाने पर सवाल उठाये, उन्होने सवालिया लहजे में कहा कि जब सूबे में लोकसभा चुनाव के लिये अनुकूल माहौल है, तो फिर विधानसभा चुनाव भी क्यों नहीं कराये जा रहे हैं, स्थानीय निकायों के चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हुए, पर्याप्त संख्या में सशस्त्र बलों को तैनात किया गया है।

Advertisement

जम्मू-कश्मीर के दलों ने की आलोचना
लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान और विधानसभा चुनाव में देरी के बाद जम्मू-कश्मीर के राजनैतिक दलों ने चुनाव आयोग के इस फैसले की आलोचना की, नेशनल कांफ्रेंस और पीडीपी संसदीय चुनावों के साथ ही विधानसभा चुनाव कराये जाने की मांग कर रही थी।

Advertisement

जम्मू-कश्मीर में 5 चरणों में होंगे चुनाव
चुनाव आयोग ने जम्मू-कश्मीर में पांच चरणों में लोकसभा चुनाव कराने का ऐलान किया है, सुरक्षा कारणों की वजह से अनंतनाग लोकसभा सीट पर तीन चरणों में मतदान होंगे, जबकि पूरे देश में सात चरण में चुनाव होंगे, मतगणना 23 मई को होगा।