इन दो खिलाड़ियों के फेर में फंसे कप्तान विराट कोहली, दिल्ली में किसे देंगे मौका

दिल्ली में खेले जाने वाले आज के मुकाबले के लिये कप्तान विराट कोहली प्लेइंग इलेवन को लेकर जमकर माथापच्ची करनी पड़ेगी।

New Delhi, Mar 13 : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिल्ली में टीम इंडिया के लिये आज करो या मरो का मुकाबला है, 5 मैचों की सीरीज 2-2 से बराबर पर है, जो भी टीम आज मुकाबला जीतेगी, वो सीरीज अपने नाम करेगी, पिछले 10 सालों में ऑस्ट्रेलिया भारतीय जमीन पर वनडे सीरीज नहीं जीती है, इतना ही नहीं सीरीज में 2-0 से पिछड़ने के बाद भी ऑस्ट्रेलिया को कभी जीत नहीं मिली, ऐसे में विराट चाहेंगे, कि इस बार भी कुछ ऐसा ही हो।

Advertisement

प्लेइंग इलेवन को लेकर माथापच्ची
दिल्ली में खेले जाने वाले आज के मुकाबले के लिये कप्तान विराट कोहली प्लेइंग इलेवन को लेकर जमकर माथापच्ची करनी पड़ेगी, दरअसल मोहाली में कोहली ने चार मुख्य खिलाड़ियों को आराम दे दिया था, विकेट के पीछे युवा ऋषभ पंत के प्रदर्शन ने सबको परेशान कर दिया, विराट भी मैदान पर गुस्से में नजर आये।

Advertisement

राहुल को बिठा सकते हैं बाहर
मोहाली में विराट कोहली ने अपने पसंदीदा खिलाड़ी कहे जाने वाले केएल राहुल को मौका दिया था, इतना ही नहीं विराट ने अपनी बल्लेबाजी क्रम पर उन्हें मौका दिया, खुद नंबर चार पर बल्लेबाजी के लिये आये, लेकिन दोनों में से कोई भी कुछ भी खास नहीं कर सके, राहुल 26 रन बनाकर आउट हो गये, ऐसे में सवाल किया जा रहा है कि क्या राहुल को फिर से मौका मिलेगा, उन्होने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज में शानदार बल्लेबाजी की थी।

Advertisement

राहुल या अंबाती
सबसे ज्यादा इस बात पर माथापच्ची की जा रही है कि राहुल को एक बार फिर से मौका दिया जाए, या अंबाती रायडू को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाए, रायडू भी उस सीरीज में कुछ खास नहीं कर सके हैं, उन्होने तीन मैचों में 33 रन बनाये हैं, लेकिन इस बात की संभावना ज्यादा है कि राहुल की जगह विराट अंबाती रायडू को तरजीह देंगे।

ऋषभ पंत पर भी खतरा
मोहाली वनडे में लचर प्रदर्शन करने वाले ऋषभ पंत पर भी खतरा मंडरा रहा है, पिछले मैच में विकेट के पीछे उन्होने बेहद खराब फिल्डिंग की, साथ ही उनका बल्ला भी नहीं चला, लेकिन धोनी को अंतिम दो मैचों के लिये आराम दिया गया है, ऐसे में पंत को टीम में जगह मिलना लगभग तय है।