मुख्यमंत्री रहते होटल के दरबान ने मनोहर पर्रिकर को रोक लिया था, उड़ाया था मजाक

मनोहर पर्रिकर ने जब दरबान को अपना परिचय बताया कि वो गोवा के सीएम हैं, तो ये सुनकर दरबाना ठहाका लगाकर हंसने लगा, और कहा कि अगर तू मुख्यमंत्री है, तो मैं देश का राष्ट्रपति हूं।

New Delhi, Mar 18 : गोवा के सीएम मनोहर पर्रिकर अब हमारे बीच नहीं रहे, 63 साल की उम्र में उन्होने आखिरी सांस ली, पिछले एक साल से वो कैंसर जैसी बीमारी से जूझ रहे थे, सोमवार शाम 5 बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा, अपनी सादगी और सहजता के लिये जाने-जाने वाले मनोहर पर्रिकर सीएम रहते हुए स्कूटर से घूमा करते थे, एक बार एक पांच सितारा होटल में वो स्कूटर से ही पहुंच गये, उनके साधारण कपड़े देख होटल के चौकीदार ने उन्हें रोक दिया था।

Advertisement

टैक्सी से होटल पहुंचे
एक बार मनोहर पर्रिकर को एक मीटिंग में हिस्सा लेने के लिये एक पांच सितारा होटल में जाना था, लेकिन उनकी सरकारी गाड़ी खराब हो गई, जिसके बाद उन्होने तुरंत टैक्सी बुलवाई और साधारण कपड़े और चप्पल में ही पांच सितारा होटल पहुंच गये, जैसे ही वो टैक्सी से उतरे और होटल के भीतर जाने लगे, तो दरबान ने उन्हें रोका और कहा कि तुम भीतर नहीं जा सकते।

Advertisement

परिचय देने पर ठहाके लगाने लगा
इतना ही नहीं जब उन्होने दरबान को अपना परिचय बताया कि वो गोवा के सीएम हैं, तो ये सुनकर दरबाना ठहाका लगाकर हंसने लगा, और कहा कि अगर तू मुख्यमंत्री है, तो मैं देश का राष्ट्रपति हूं, इतने में ही वहां कार्यक्रम के आयोजक पहुंच गये, उन्होने दरबान को डांटा और सीएम को भीतर लेकर गये, पर्रिकर कई बार विधानसभा जाने के लिये भी स्कूटर का ही इस्तेमाल किया जा करते थे।

Advertisement

स्कूटर से करते थे इलाके का दौरा
मनोहर पर्रिकर गोवा में मुख्यमंत्री रहते हुए कई बार अपने क्षेत्र का दौरा या किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिये अकेले ही स्कूटर से निकल जाया करते थे, पुणे में आयोजित एक शादी समारोह में वो आम लोगों की तरह लाइन में लगकर खाना लेते दिखे थे, उनके बारे में कहा जाता है कि विमान में ही वो आम लोगों की तरह ही यात्रा करते थे, अपने साथ ज्यादा ताम-झाम ले जाना पसंद नहीं था।