BJP उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, आडवाणी आउट, शाह पहली बार लड़ेंगे लोकसभा चुनाव, 184 सीटों की लिस्‍ट ये रही

बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने 184 उम्‍मीदवारों की लिस्‍ट जारी कर दी है । पार्टी ने सबसे ज्‍यादा नाम उत्‍तर प्रदेश से सामने लाए हैं, वहीं इस बार अमित शाह आडवाणी की जगह पर चुनाव लड़ते नजर आएंगे ।

New Delhi, Mar 22 : लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी की पहली लिस्ट आ गई है । इस लिस्ट में आडवाणी का नाम नहीं है । इनकी परंपरागत गांधीनगर सीट से इस बार अमित शाह चुनाव लड़ेंगे । शाह के नाम को लेकर पहले से ही अटकलें लग रहीं थी, कहा जा रहा था कि बीजेपी चाहती हैं कि अमित शाह चुनाव मैदान में उतरें लेकिन वो पार्टीं को मजबूत करने के लिए पर्दे के पीछे से काम करते रहना चाहते थे । लेकिन पहली ही लिस्‍ट से ये साफ हो गया है कि अमित शाह इस बार चुनाव मैदान में ताल ठोकेंगे । पार्टी ने इस बार कई पुराने चेहरों का पत्‍ता काट दिया है ।

Advertisement

184 उम्‍मीदवारों के नाम
भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने 184 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है । इस सूची में 30 मौजूदा सांसदों के टिकट काट दिए गए हैं और नए चेहरों को मौका दिया गया है । 1998 से लगातार गांधी नगर सीट से चुनाव जीतते आ रहे आडवाणी को भी अब आराम दे दिया गया है । यहां से बीजेपी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अमित शाह चुनाव लड़ेंगे । ये पहली बार होगा जब अमित शाह किसी भी तरह को कोई चुनाव लड़ेंगे । इस सूची में कई बड़े नाम हैं, वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी तो वहीं लखनऊ से गृह मंत्री राजनाथ सिंह ही चुनाव लड़ेंगे । राजनाथ इसी लोकसभा क्षेत्र से सांसद भी हैं ।

Advertisement

स्‍मृति अमेठी से तो नागपुर से नितिन गडकरी
बीजेपी की पहली लिस्‍ट में अमेठी से स्‍मृति ईरानी का नाम सामने आया है वहीं नागपुर से नितिन गडकरी ही चुनाव लड़ेंगे । बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में उम्‍मीदवारों के नाम पर सहमति बनी और नामों की घोषणा की गई । उत्तर प्रदेश के अन्‍य प्रमुख चेहरों में गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) से डॉ. महेश शर्मा, मुज्जफरनगर से संजीव बालियान, गजियाबाद से वी के सिंह, बागपत से सत्यपाल सिंह और  मथुरा से हेमा मालिनी हैं । वहीं उन्नाव से साक्षी महाराज को टिकट दिया गया है । केन्द्रीय मंत्री कृष्णा राज की जगह अरुण सागर को शाहजहांपुर से बीजेपी उम्मीदवार बनाया गया ।

Advertisement

ये भी हैं प्रमुख नाम
छत्तीसगढ़ से 5 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम इस लिस्‍ट में शामिल हैं । बस्तर से बैदूराम कश्यप शामिल हैं । वहीं अरूणाचल ईस्ट से किरण रिजिजू को टिकट दिया गया है । धारवाड़ लोकसभा सीट से प्रह्लाद जोशी मैदान में हैं । तिरूवनंतपुरम से के राजशेखरन को टिकट मिला है । उधमपुर से जितेन्द्र सिंह को टिकट दिया गया है । केंद्रपाड़ा से बैजयंत पांडा मैदान में उतरेंगे । कन्याकुमारी से पी राधाकृष्णन, राजस्थान के जोधपुर से गजेन्द्र सिंह शेखावत, बीकानेर से अर्जुन राम मेघवाल तो वहीं झालावाड़ से दुष्यंत सिंह और  जयपुर ग्रामीण से राज्यवर्धन सिंह राठौर को टिकट दिया गया है ।

184 सीटों पर ये हैं उम्‍मीदवार
सबसे पहले उत्‍तर प्रदेश की सीटों पर उम्‍मीदवारों के नाम इस प्रकार हैं ।
1- वाराणसी- नरेंद्र मोदी
2- सहारनपुर- राघव लखनपाल
3- मुजफ्फरनगर- संजीव कुमार बाल्यान
4- बिजनौर- कुंवर भारतेंद्र सिंह
5- मुरादाबाद- कुंवर सर्वेश कुमार
6- अमरोहा- कंवर सिंह तंवर
7- मेरठ- राजेंद्र अग्रवाल
8- बागपत- सत्यपाल सिंह
9- गाजियाबाद- विजय कुमार सिंह
10- गौतम बुद्ध नगर- महेश शर्मा
11- अलीगढ़- सतीश कुमार गौतम
12- मथुरा- हेमा मालिनी
13- आगरा- एसपी सिंह बघेल
14- फतेहपुर सीकरी- राज कुमार चहर
15- ऐटा- राजवीर सिंह
16- बदायूं- संग मित्र मौर्य
17- आंवला- धर्मेंद्र कुमार
18- बरेली- संतोष कुमार गंगवार
19- शाहजहांपुर- अरुण सागर
20- खीरी- अजय कुमार मिश्रा
21- सीतापुर- राजेश वर्मा
22- हरदोई- जय प्रकाश रावत
23- मिश्रिख- अशोक रावत
24- उन्नाव- साक्षी जी महाराज
25- मोहनलाल गंज- कौशल किशोर
26- लखनऊ- राजनाथ सिंह
27- अमेठी- स्मृति ईरानी
28- संभल- परमेश्वर राव
गुजरात से उम्‍मीदवार
29. गुजरात- अमित शाह
महाराष्ट्र में उम्‍मीदवार
30. नंदुरबार- डॉ हीना विजयकुमार गावित
31. धुले- डॉ सुभाष रामराव भामरे
32. रैवर- रक्षा निखिल खडसे
33. अकोला- संजय शामराव धोत्रे
34. वर्धा- रामदास चंद्रभानजी ताड़ास
35. नागपुर- नितिन जयराम गडकरी
36. गढ़चिरौली-चिमूर- अशोक महादेवराव नेते
37. चंद्रपुर- हंसराज गंगाराम अहीर
38. जालना- रावसाहेब पाटिल दानवे
39. भिवंडी- कपिल मोरेश्वर पाटिल
40. मुंबई: उत्तर- गोपाल चिन्याली शेट्टी
41. मुंबई: उत्तर- मध्य श्रीमती. पूनम महाजन
42. अहमदनगर- सुजय विखे
43. बीड- प्रीतम गोपीनाथ मुंडे
44. लातूर- श्री सुधाकर भालेराव श्रृंगारे
45. सांगली- संजय (काका) रामचंद्र पाटिल
अंडमान और निकोबार से ये होंगे दावेदार
46. अंडमान और निकोबार द्वीप समूह- विशाल जॉली
असम से ये हैं उम्‍मीदवार
47. करीमगंज- कृपानाथ मल्ल
48. सिलचर- राजदीप रॉय बंगाली
49. स्वायत्त जिला- हरिसिंह
50. गुवाहाटी- रानी ओझा
51. मंगलदोई- दिलीप सैकिया
52. जोरहाट- तपन गोगई
53. डिब्रूगढ़- रामेश्वर तेली
54. लखीमपुर- प्रदन बरुआ
अरुणाचल से उम्‍मीदवार
55 अरुणाचल पश्चिम- तपीर गौ
56 अरुणाचल पूर्व – किरेन रिजिजू
छत्तसीगढ़ से चेहरे
57. सर्गुजा- रेणुका सिंह
58. रायगढ़- गोमती साई
59. जांजगीर-चांपा- श्री गुहाराम अजगले
60. बस्तर- श्री बैद्युराम कश्यप
61. कांकेर- श्री मोहन मंडावी
दादरा और नगर हवेली से उम्‍मीदवार
62. दादरा और नगर हवेली- श्री नटूभाई गोमनभाई पटेल
जम्मू कश्मीर से लिस्‍ट में इन उम्‍मीदवारों के नाम
63. बारामूला- एम. एम. वार
64. श्रीनगर- खालिद जहाँगीर
65. अनंतनाग- सोफी यूसुफ
66. उधमपुर- डॉ जितेन्द्र
67. जम्मू- शर्मा, श्री जुगल किशोर
कर्नाटक से ये हैं खास चेहरे
68. बेलगाम- सुरेश चानाबसप्पा अंगडी
69. बगलकोट- पार्वतगौड़ा सी गद्दीगौदर
70. बीजापुर- रमेश चंदप्पा जिगाजिनागी
71. गुलबर्गा- डॉ. उमेश जाधव
72. बीदर. भगवान पंथ
73. बेल्लारी- देवेंद्रप्पा
74. हावेरी- शिवकुमार चनबसप्पा
75. धारवाड़- प्रहलाद वेंकटेश जोशी
76. उत्तरा कन्नड़- अनंतकुमार हेगड़े
77. दावणगेरे- गौदर एम सिद्धेश्वरा
78. शिमोगा- बी वाई राघवेंद्र
79. उडुपी चिकमगलूर- शोभा करंदलाजे
80. हसन- श्री ए मंजू
81. दक्षिणा कन्नड़- नलिन कुमार काटेल
82. चित्रदुर्ग- ए नारायण स्वामी
83. तुमकुर- जी एस बसवाराजू
84. मैसूर- प्रताप सिम्हा
85. चामराजनगर- श्रीनिवास प्रसाद
86. बैंगलोर उत्तर- डी.वी. सदानंद गौड़ा
87. बैंगलोर सेंट्रल- पी. सी. मोहन
88. चिकबल्लापुर- बी एन बच्चचेगौड़ा
केरल से चुनाव मैदान में उम्‍मीदवार
89. कासरगोड- रवीश थानत्री कुंतार
90. कन्नूर- सी के पद्मनाभन
91. वाडकर- वी के सजिवन
92. कोझीकोड- के पी प्रकाश बाबू
93. मलप्पुरम- उन्नीकृष्णन मास्टर
94. पोन्नानी- वी टी रेमा
95. पलक्कड़- सी कृष्णकुमार
96. चालकुडी- ए एन राधाकृष्णन
97. एर्नाकुलम- अल्फोंस कन्ननथाना
98. अलप्पुझा- डॉ के एस राधाकृष्णन
99. कोल्लम- के वी सब
100. अतिंगल – सोभा सुरेंद्रन
101. तिरुवनंतपुरम- सुमनम राजशेखरन
लक्षद्वीप से उम्‍मीदवार
102. लक्षद्वीप- अब्दुल खदर
मणिपुर से उम्‍मीदवारों के नाम
103. इनर मणिपुर- रंजन सिंह
104. बाहरी मणिपुर- शोखोपाओ मेट (बेंजामिन)
मिजोरम से ये चेहरे मैदान में
105. मिजोरम- निरुपम चकमा
ओडिशा से उम्‍मीदवार
106. सुंदरगढ़- जुएल ओराम
107. किंजर- अनंत नाइक
108. बालासोर- प्रताप सारंगी
109. धेनकनाल- रुद्र नारायण पाणि
110. बोलंगीर- संगीता कुमारी सिंह देव
111. नबरंगपुर- श्री बलभद्र माझी
112. केंद्रपाड़ा- बैजयंत पांडा
113. भुवनेश्वर- अपराजिता सारंगी
114. अस्का- अनीता प्रियदर्शनी
115. बेरहमपुर- ब्रुघू बक्सिपतरा
राजस्थान से उम्‍मीदवार
116. गंगानगर- निहाल चंद चौहान
117. बीकानेर- अर्जुन राम मेघवाल
118. झुंझुनू- नरेंद्र खिंचल
119. सीकर- सुमेधानंद सरस्वती
120. जयपुर ग्रामीण- कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौर
121. जयपुर- रामचरण बोहरा
122. टोंक-सवाई माधोपुर-सुखबीर सिंह जौनपुरिया
123. अजमेर- भागीरथ चौधरी
124. पाली- पी. पी. चौधरी
125. जोधपुर- गजेन्द्र सिंह शेखावत
126. जालोर- देवजी मानसिंहराम पटेल
127. उदयपुर- अर्जुनलाल मीणा
128. चित्तौड़गढ़- सी. पी. जोशी
129. भीलवाड़ा- सुभाष चंद्र बहेरिया
130. कोटा- ओम बिरला
131. झालावाड़-बारां- दुष्यंत सिंह
सिक्किम से उम्‍मीदवार
132. सिक्किम- लतेन शेरिंग शेरपा
तमिलनाडु से चेहरे
133. कोयंबटूर- सी. पी राधाकृष्णन
134. शिवगंगा- एच राजा
135. रामनाथपुरम- नैनार नागेंद्रन
136. थुथुकुडी- डॉ तमिलिसाई साउंडराजन
137. कन्याकुमारी- पोन राधाकृष्णन
तेलंगाना से नाम
138. करीमनगर- बांदी संजय
139. निज़ामाबाद- डी अरविंद
140. मलकजगिरी- एन रामचंद्र राव
141. सिकंदराबाद- जी किशन रेड्डी
142. महबूबनगर- डी के अरुणा
143. नागरकुर्नूल- कुम बंगारु श्रुति
144. नलगोंडा- गरलपति जितेन्द्र कुमार
145. भोंगीर- पी. वी. शमसुंदर राव
146. वारंगल श्री चिन्ता संबमूर्ति
147. महबूबबाद श्री जठोतु हुसैन नाइक
त्रिपुरा से उम्‍मीदवार
148. त्रिपुरा पश्चिम- रेबती त्रिपुरा
149. त्रिपुरा पूर्व- प्रतिमा भौमिक
उत्तराखंड लोकसभा सीट से उम्‍मीदवार
150. टिहरी गढ़वाल- माला राज्य लक्ष्मी
151.पौड़ी  गढ़वाल- तीरथ सिंह रावत
152. अल्मोड़ा- श्री अजय टम्टा
153. नैनीताल-उधमसिंह
154. हरिद्वार- रमेश पोखरियाल (निशंक)
पश्चिम बंगाल से उम्मीदवार
155. कूचबिहार- निसिथ प्रमाणिक
156. अलीपुरद्वार- जॉन बारला
157. जलपाईगुड़ी- डॉ जयंत रे
158. रायगंज- देबोश्री चौधरी
159. बालुरघाट- सुकांता मजूमदार
160. मालदा उत्तर- खगेन मुर्मू
161. मालदा दक्षिणा- श्रीरूप मित्र चौधरी
162. कृष्णानगर- कल्याण चौबे
163. बैरकपुर- अर्जुन सिंह
164. दम दम- समिक भट्टाचार्य
165. बारासात- मृणाल कांति देबनाथ
166. बशीरहाट- साईंतन बसु
167. जयनगर- डॉ अशोक कंडारी
168. मथुरापुर- श्री श्यामाप्रसाद हालदार
169. जादवपुर- अनुपम हाजरा
170. कोलकाता दक्षिण- चंद्र कुमार बोस
171. कोलकाता उत्तर- राहुल सिन्हा
172. सर्पमोर- देबजीत सरकार
173. हुगली- लॉकेट चटर्जी
174. आरामबाग- तपन रॉय
175. तमलुक- सिद्धार्थ नस्कर
176. घटल- भारती घोष
177. झारग्राम- डॉ. कुंवर हेम्ब्रम
178. मेदिनीपुर- दिलीप घोष
179. बिष्णुपुर- श्री सौमित्र खा
180. बर्धमान पुरबा- श्री परेश चंद्र दास
181. आसनसोल- बाबुल सुप्रियो
182. बीरभूम- दुध कुमार मंडल
आंध्र प्रदेश से उम्‍मीदवार
183. विशाखापत्तनम- डी पुरंदेश्वरी
184. नरसरावपेट- कन्ना लक्ष्मीनारायण