राहुल गांधी के करीबी ने एयर स्ट्राइक पर उठाये सवाल, पीएम मोदी ने दिया झन्नाटेदार जवाब

पीएम मोदी ने पलटवार करते हुए लिखा है कि विपक्ष हमेशा लगातार हमारी सेनाओं का अपमान करता है, भारत हमेशा अपनी सेना के साथ खड़ा है।

New Delhi, Mar 22 : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के करीबी कहे जाने वाले सैम पित्रोदा ने भारतीय वायुसेना द्वारा किये गये एयर स्ट्राइक पर सवाल खड़े किये हैं, पित्रोदा ने कहा कि अगर वायुसेना ने तीन सौ आतंकी मारे हैं, तो ठीक है, बस मैं इतना कहना चाहता हूं, कि आप मुझे इसके तथ्य मुहैया करा सकते हैं, इसे पुख्ता कर सकते हैं, इस पर पीएम मोदी ने भी पलटवार करते हुए कांग्रेस को आड़े हाथ लिया है।

Advertisement

पीएम का ट्वीट
पीएम मोदी ने पलटवार करते हुए लिखा है कि विपक्ष हमेशा लगातार हमारी सेनाओं का अपमान करता है, भारत हमेशा अपनी सेना के साथ खड़ा है, मोदी ने लिखा है कि मैं देशवासियों से अपील करना चाहूंगा, कि विपक्ष के नेताओं से उनके बयानों पर सवाल करें, उन्हें ये बताएं, कि 130 करोड़ भारतीय विपक्ष की ऐसी हरकतों के लिये उन्हें ना माफ करेंगे और ना ही भूलेंगे।

Advertisement

सैम पित्रोदा ने क्या कहा
एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा ने पाक के बालाकोट में हुए एयर स्ट्राइक पर सवाल खड़े किये, उन्होने कहा कि अंतरराष्ट्रीय मीडिया में इस एयर स्ट्राइक को लेकर दूसरा ही पक्ष है, भारतीयों को भी वायुसेना द्वारा की गई इस कार्रवाई के तथ्य को जानने का अधिकार है, इसलिये इसके तथ्य सार्वजनिक किये जाने चाहिये।

Advertisement

अधिक जानना चाहता हूं
सैम पित्रोदा ने कहा कि मैं इस बारे में कुछ अधिक जानना चाहता हूं, क्योंकि मैंने न्यूयॉर्क टाइम्स समेत अन्य अखबारों की कुछ रिपोर्ट पढी है, क्या हमने सच में हमला किया, क्या सच में तीन सौ आतंकी मारे गये, मैं ये नहीं जानता, कांग्रेस नेता ने आगे बोलते हुए कहा कि एक नागरिक होने के नाते मुझे ये जानने का हक है, अगर मैं इस बारे में पूछ रहा हूं, तो इसका मतलब ये नहीं है कि मैं राष्ट्रवादी नहीं हूं, या मैं इस तरह हूं या उस तरफ।

पाक से वार्ता की मांग
पित्रोदा लोकसभा चुनाव 2019 के लिये कांग्रेस के मैनिफेस्टो कमेटी में शामिल हैं, उन्होने पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से बात की मांग की है, उन्होने कहा कि मैं गांधीवादी हूं, मैं अधिक क्षमा देने और सम्मान में यकीन रखता हूं, मैं निजी तौर पर ज्यादा वार्ता में यकीन करता हूं, मेरा मानना है कि हमें सभी के साथ वार्ता करनी चाहिये, सिर्फ पाकिस्तान ही क्यों, हम पूरी दुनिया के साथ वार्ता कर रहे हैं, उन्होने मनमोहन सिंह को देश के अब तक के सबसे बेहतर प्रधानमंत्रियों में से एक बताया।