बिहार में एनडीए ने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की, खामोश हो गये शत्रुघ्न सिन्हा

पिछले कुछ महीनों से लगातार पार्टी नेतृत्व और सरकार के खिलाफ बयानबाजी करने वाले शत्रुघ्न सिन्हा का टिकट कट गया है।

New Delhi, Mar 23 : एनडीए ने बिहार की सभी 40 लोकसभा सीटों में से 39 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है, एनडीए में शामिल बीजेपी, जदयू 17-17 उम्मीदवारों के अलावा लोजपा ने 5 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई है, प्रदेश बीजेपी ऑफिस में तीनों दलों के नेताओं ने उम्मीदवारों के नाम का साझा तौर पर ऐलान किया, खगड़िया सीट लोजपा के खाते में है, इस सीट से उम्मीदवार के नाम को फिलहाल रोका गया है, जल्द ही इस सीट से उम्मीदवार के नाम का भी ऐलान किया जाएगा।

Advertisement

शत्रुध्न सिन्हा का कटा टिकट
पिछले कुछ महीनों से लगातार पार्टी नेतृत्व और सरकार के खिलाफ बयानबाजी करने वाले शत्रुघ्न सिन्हा का टिकट कट गया है, बीजेपी ने पटना साहिब सीट से केन्द्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद को उम्मीदवार बनाया है, कहा जा रहा है कि शत्रुघ्न सिन्हा कल कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं, वो पटना साहिब सीट से ही महागठबंधन के उम्मीदवार हो सकते हैं, यानी इस बार पटना साहिब सीट से रविशंकर बनाम शत्रुघ्न चुनाव होगा।

Advertisement

बीजेपी ने इन नामों पर लगाया मुहर
आरा- आर के सिंह (केन्द्रीय मंत्री )
बक्सर – अश्विनी चौबे (केन्द्रीय मंत्री )
पूर्वी चंपारण – राधा मोहन सिंह (केन्द्रीय मंत्री )
सारण – राजीव प्रताप रुढी
पश्चिमी चंपारण – संजय जायसवाल
मधुबनी – अशोक कुमार यादव
औरंगाबाद – सुशील सिंह
बेगूसराय – गिरिराज सिंह (केन्द्रीय मंत्री )
दरभंगा – गोपाल जी ठाकुर
महाराजगंज – जर्नादन सिंह सिग्रीवाल
शिवहर – रमा देवी
अररिया – प्रदीप सिंह
मुजफ्फरपुर – अजय निषाद
उजियारपुर- नित्यानंद राय
पटना साहिब – रविशंकर प्रसाद
सासाराम- छेदी पासवान
पाटलिपुत्र – रामकृपाल यादव (केन्द्रीय मंत्री )

Advertisement

जदयू के उम्मीदवार
जहानाबाद – चंदेश्वर चंद्रवंशी
काराकाट- महाबली सिंह
किशनगंज – महमूद अशरफ
गया – विजय कुमार मांझी
मुंगेर – राजीव रंजन (ललन सिंह )
भागलपुर – अजय मंडल
झंझारपुर – आर पी मंडल
सुपौल – दिलकेश्वर कामत
कटिहार – दुलाल चंद गोस्वामी
सीतामढी – डॉ. वरुण
गोपालगंज – आलोक सुमन
सिवान – कविता सिंह
मधेपुरा – दिनेश चंद्र यादव
वाल्मीकि नगर – बैजनाथ महतो
पूर्णिया – संतोष कुशवाहा
बांका – गिरधारी यादव
नालंदा – कौशलेन्द्र कुमार

लोजपा उम्मीदवार
जमुई- चिराग पासवान
समस्तीपुर – रामचंद्र पासवान
हाजीपुर – पशुपति कुमार पारस
वैशाली – वीणा सिंह
नवादा – चंदन कुमार
खगड़िया- अभी घोषणा नहीं