सपना चौधरी की राजनीतिक पारी शुरु, इस सीट से लड़ सकती है लोकसभा चुनाव

सपना चौधरी का जन्म 25 सितंबर 1990 को दिल्ली के महिपालपुर में हुआ था, उनकी शुरुआती पढाई लिखाई हरियाणा के रोहतक में हुई है।

New Delhi, Mar 24 : डांस सनसनी सपना चौधरी 23 मार्च 2019 को कांग्रेस में शामिल हो गई, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सपना यूपी की मथुरा सीट से चुनावी मैदान में उतर सकती है, दरअसल हरियाणा में मशहूर सपना चौधरी जाटों में बेहद लोकप्रिय है, इसलिये जाट वोट बैंक को अपनी तरफ खींचने के लिये कांग्रेस ने बड़ा दांव खेला है, सपना हरियाणा के साथ-साथ पश्चिमी यूपी, राजस्थान और दिल्ली के सीमावर्ती इलाकों में खूब लोकप्रिय है।

Advertisement

रोहतक की है सपना
सपना चौधरी का जन्म 25 सितंबर 1990 को दिल्ली के महिपालपुर में हुआ था, उनकी शुरुआती पढाई लिखाई हरियाणा के रोहतक में हुई है, यहां उनके पिता एक निजी कंपनी में काम करते थे, जब सपना स्कूल में थी, तभी अचानक उनके पिता का देहांत हो गया, जिसके बाद सपना ने घर की जिम्मेदारी संभाली, उन्होने डांस और सिगिंग में करियर बना लिया, उनका पहला गाना सॉलिड बॉडी था, जो खूब पसंद किया गया था, इसके बाद तेरे आंख्या का यो काजल भी खूब चर्चित हुआ।

Advertisement

बिग बॉस प्रतिभागी
सपना हरियाणा और उसके सीमावर्ती इलाकों में स्टेज डांस के लिये खूब पॉपुलर हो चुकी थी, उनके वीडियोज इंटरनेट पर खूब वायरल होते थे, जिसके बाद उन्हें बिग बॉस में बुलाया गया, बिग बॉस में जाने के बाद उनकी लोकप्रियता और बढी, जो सपना अभी दो तीन राज्यों तक सीमित थी, उन्हें बॉलीवुड और क्षेत्रीय भाषा के सिनेमा से ऑफर मिलने लगे।

Advertisement

कांग्रेस के प्रति झुकाव
करीब डेढ महीने पहले सपना चौधरी कांग्रेस ऑफिस भी पहुंची थी, तब उन्होने कांग्रेस के प्रति अपने झुकाव को जाहिर किया था, हालांकि चुनाव लड़ने पर उन्होने कहा था कि इसके लिये फिलहाल वो तैयार नहीं है, अब सपना कांग्रेस में शामिल हो चुकी है, देखना है कि कांग्रेस उन्हें और क्या- क्या जिम्मेदारी सौपती है, क्योंकि वो प्रत्याशी के साथ-साथ स्टार प्रचारक भी हो सकती हैं।