चाचा शिवपाल का अखिलेश पर गंभीर आरोप, मचा सियासी हड़कंप, 10 से 25 करोड़ में लग रही टिकट की बोली

शिवपाल यादव ने अपने भतीजे पर हमला करते हुए कहा कि जो लोग समाजवादी हैं, उनके पास इतनी बड़ी रकम नहीं हो सकती।

New Delhi, Mar 24 : सपा से अलग होकर नई पार्टी बनाने वाले पूर्व मंत्री शिवपाल यादव ने पूर्व सीएम और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर गंभीर आरोप लगाये हैं, उन्होने कहा कि अखिलेश ने अपने सिद्धांतों से समझौता कर लिया है, बड़ी रकम लेकर बड़े लोगों को पार्टी की टिकट बेची जा रही है, शिवपाल यादव ने कहा कि आज वो किसके साथ समझौता कर रहे हैं, उनके साथ जिन्हें समाजवाद की कोई जानकारी नहीं है, बाहर से आये हैं, दस पंद्रह, बीस, पच्चीस करोड़ रुपये लेकर लोकसभा का टिकट दिया जा रहा है, पूर्व मंत्री ने आरोप लगाते हुए कहा कि जो वास्तव में समाजवाद का पालन कर रहे हैं, उन्हें धीरे-धीरे किनारे किया जा रहा है।

Advertisement

समाजवादी छोड़ रहे पार्टी
शिवपाल यादव ने अपने भतीजे पर हमला करते हुए कहा कि जो लोग समाजवादी हैं, उनके पास इतनी बड़ी रकम नहीं हो सकती, ऐसे में वो कैसे चुनाव लड़ेंगे और चुनाव नहीं लड़ेंगे, तो कैसे जनता के प्रतिनिधि बनेंगे, समाजवादी खुद धीरे-धीरे पार्टी से अलग होते जा रहे हैं, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के मुखिया ने ये भी बताया कि कांग्रेस पार्टी के साथ गठबंधन की उन्होने कोशिश की थी, लेकिन कांग्रेस के भीतर के ही नेताओं ने इसे नाकाम कर दिया।

Advertisement

कांग्रेस से गठबंधन
पूर्व सपा नेता ने आगे बोलते हुए कहा कि बीजेपी से मुकाबले के लिये उनकी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन के पक्ष में थी, लेकिन कांग्रेस के भीतर मौजूद कुछ लोगों ने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को गुमराह किया, जिसकी वजह से उनका गठबंधन नहीं हो सका, आपको बता दें कि शिवपाल यादव के विरोधी उन्हें बीजेपी की बी टीम होने का आरोप लगाते हैं, उनका कहना है कि उन्हें सपा-बसपा गठबंधन को नुकसान पहुंचाने की जिम्मेदारी दी गई है।

Advertisement

फतेहाबाद से लड़ेंगे चुनाव
शिवपाल यादव ने अपनी पार्टी के तीस प्रत्याशियों की सूची जारी की है, जिसमें वो खुद फिरोजाबाद से चुनाव लड़ेंगे, आपको बता दें कि फिरोजाबाद से राम गोपाल यादव के बेटे अक्षय यादव मौजूदा सांसद है, समाजवादी पार्टी ने उन्हें फिर से प्रत्याशी बनाया है, यानी इस बार फिरोजाबाद में चाचा बनाम भतीजे की लड़ाई देखने को मिलेगी, क्योंकि दोनों में से कोई भी पीछे हटने को तैयार नहीं है।