बीजेपी में एक और भोजपुरी स्टार की हो सकती है एंट्री, खेसारी लाल यादव पर बड़ा दांव लगाने की तैयारी

खेसारी लाल यादव का लालू परिवार से नजदीकियां है, पिछले दिनों उनकी तस्वीरें वायरल हुई थी, जिस पर उन्होने कहा कि उनके निजी ताल्लुकात है।

New Delhi, Mar 31 : लोकसभा चुनाव से पहले राजनीतिक उथल-पुथल जारी है, बॉलीवुड से लेकर भोजपुरी फिल्म जगत तक के कई सितारे राजनीति में एंट्री ले रहे हैं, हाल ही में उर्मिला मातोंडकर कांग्रेस से जुड़ी, वहीं भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव के बारे में दावा किया जा रहा है कि वो बीजेपी का दामन थाम सकते हैं, पिछले सप्ताह ही भोजपुरी स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ बीजेपी में शामिल हुए हैं, अब खेसारी भी बीजेपी का कमल थाम सकते हैं।

Advertisement

वीडियो वायरल
भोजपुरी सिनेमा के स्टार खेसारी लाल यादव का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो बीजेपी के लिये अच्छी-अच्छी बातें कहते दिख रहे हैं, साथ ही उन्होने बीजेपी की भगवा टोपी भी सिर में पहन रखी है, हालांकि ये वीडियो पहले का बताया जा रहा है, खेसारी मूल रुप से बिहार के सारण जिले के रहने वाले हैं, महाराजगंज लोकसभा सीट पर उनका अच्छा प्रभाव बताया जा रहा है, बीच में उन्होने यहां से चुनाव लड़ने का ऐलान भी किया था।

Advertisement

बीजेपी में भोजपुरी के कई स्टार
भोजपुरी सितारे एक के बाद एक बीजेपी का रुख कर रहे हैं, मनोज तिवारी दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष और सांसद हैं, कांग्रेस के टिकट पर जौनपुर से ताल ठोंक चुके रवि किशन भी अब बीजेपी का हिस्सा हैं, कहा जा रहा है कि बीजेपी उन्हें इस बार गोरखपुर से चुनावी मैदान में उतार सकती है, इसके अलावा जीतन राम मांझी की पार्टी के स्टार प्रचारक रहे स्टार पवन सिंह भी बीजेपी को हिस्सा बन चुके हैं, तो सपा के लिये प्रचार करने वाले दिनेश लाल यादव निरहुआ भी बीजेपी का दामन थाम चुके हैं, अब खेसारी के बारे में कहा जा रहा है कि वो भी जल्द एंट्री लेंगे।

Advertisement

लालू परिवार से नजदीकियां
आपको बता दें कि खेसारी लाल यादव का लालू परिवार से नजदीकियां है, पिछले दिनों उनकी तस्वीरें वायरल हुई थी, जिस पर उन्होने कहा कि उनके निजी ताल्लुकात है, उन्होने यहां तक कहा था कि अगर राजद ने टिकट दिया तो ठीक नहीं तो महाराजगंज लोकसभा से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे, लेकिन लग रहा है कि अब उन्होने अपना मन बदल लिया है, लेकिन उनकी सक्रियता वैसी नजर नहीं आ रही है।