शत्रुघ्न सिन्हा कांग्रेस में चाहते थे शानदार एंट्री, लेकिन इस बात से हो गये खफा

शत्रुघ्न सिन्हा बीते दिनों कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मिले थे, इस मुलाकात के बाद उन्होने कहा था कि वो जल्द कांग्रेस की सदस्यता लेंगे, नवरात्र में अच्छी खबर मिलेगी।

New Delhi, Mar 31 : बीजेपी में उचित मान-सम्मान नहीं मिलने से नाराज पटना साहिब सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने खुद को पार्टी से अलग कर लिया, हालांकि अब कांग्रेस भी उनकी उम्मीदों पर पानी फेर सकती है, दरअसल इंडियन एक्सप्रेस के इनसाइड ट्रैक में छपे कूमी कपूर के कॉलम में कहा गया है कि शॉटगन को उम्मीद थी, कि कांग्रेस में उनकी एंट्री धमाकेदार होगी, हालांकि जब उन्हें इस बात की जानकारी मिली, कि पार्टी मीडिया सेल के प्रभारी रणदीप सूरजेवाला कांग्रेस में उनके आने का ऐलान करेंगे, तो वो खफा हो गये।

Advertisement

राहुल गांधी से मुलाकात
दूसरी ओर शत्रुघ्न सिन्हा की प्रतिक्रिया के बाद कांग्रेस ने तत्काल उनकी औपचारिक एंट्री बिहार में सीट बंटवारे तक टाल दिया, इस बीच शॉटगन ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की, और कहा कि उनकी एंट्री को धमाकेदार किया जाए, ताकि मीडिया से लेकर लोगों में भी इस बात की चर्चा हो।

Advertisement

स्टार प्रचारकों में जगह
हालांकि पार्टी में शामिल हुए बिना वही कांग्रेस पार्टी ने बिहार में चुनाव प्रचार के लिये जारी स्टार प्रचारकों की सूची में शत्रुघ्न सिन्हा को जगह दी है, कांग्रेस महासचिव मोती लाल वोरा ने इलेक्शन कमीशन को जो स्टार प्रचारकों (बिहार) की सूची सौंपी है, उसमें राहुल और सोनिया गांधी के अलावा मनमोहन सिंह, प्रियंका गांधी, शक्ति सिंह गोहिल, मदन मोहन झा, सदानंद सिंह और अखिलेश प्रसाद सिंह के साथ 17वें नंबर पर शॉटगन का भी नाम शामिल है।

Advertisement

नवरात्र में अच्छी खबर मिलेगी
शत्रुघ्न सिन्हा बीते दिनों कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मिले थे, इस मुलाकात के बाद उन्होने कहा था कि वो जल्द कांग्रेस की सदस्यता लेंगे, नवरात्र में अच्छी खबर मिलेगी, शत्रुघ्न सिन्हा के बीजेपी छोड़ने पर उनकी बेटी और एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने भी उनका समर्थन किया था, उन्होने कहा कि उन्हें काफी पहले ही बीजेपी से अलग हो जाना चाहिये था, क्योंकि उन्हें वो सम्मान नहीं दिया गया, जिसके वो हकदार थे, सोनाक्षी के मुताबिक कांग्रेस में जाने का फैसला उनका अपना है, वो पार्टी के साथ मिलकर अच्छा काम करेंगे।