पहले था टीम इंडिया का कोच, अब आईपीएल में सट्टा लगाते गिरफ्तार

वड़ोदरा पुलिस ने एक कैफे पर छापेमारी की, जहां तुषार आरोठे समेत 18 लोगों को सट्टा लगाते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।

New Delhi, Apr 03 : आईपीएल के मैच पर सट्टा लगाने के आरोप में गुजरात पुलिस ने टीम इंडिया के पूर्व कोच को गिरफ्तार किया है, जी हां, हैरान होने की जरुरत नहीं है, क्योंकि ये सच है, वड़ोदरा पुलिस ने महिला क्रिकेट टीम के पूर्व कोच तुषार आरोठे को गिरफ्तार किया है, आपको बता दें कि तुषार 52 साल के हैं, उन्होने साल 1985 से 2003 तक 114 प्रथम श्रेणी मैच और 51 लिस्ट ए मैच खेले हैं, जिसमें 13 शतक और 11 बार 5 विकेट अपने नाम किये हैं।

Advertisement

कैफे पर छापेमारी
वड़ोदरा पुलिस ने एक कैफे पर छापेमारी की, जहां तुषार आरोठे समेत 18 लोगों को सट्टा लगाते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया, वड़ोदरा क्राइम ब्रांच के डीसीपी जडेजा ने इस बारे में जानकारी दी है, उन्होने कहा कि हमने तुषार आरोठे समेत 18 लोगों को एक कैफे से गिरफ्तार किया गया है, उनके मोबाइल फोन और वाहन भी जब्त कर लिये गये हैं।

Advertisement

निजी कारणों से इस्तीफा
मालूम हो कि तुषार आरोठे ने पिछले साल निजी कारणों का हवाला देते हुए भारतीय महिला क्रिकेट टीम के कोच पद से इस्तीफा दिया था, हालांकि दावा ये भी किया जा रहा है कि टीम में कुछ सीनियर महिला खिलाड़ियों से उनके मतभेद थे, जिसके बाद बोर्ड ने उन पर इस्तीफा देने के लिये दबाव बनाया था।

Advertisement

महिला टीम ने जीती थी सीरीज
तुषार आरोठे जब महिला क्रिकेट टीम के कोच थे, तो टीम का प्रदर्शन ठीक-ठाक था, दक्षिण अफ्रीका में हुए 3 एकदिवसीय और 5 टी-20 मैचों की सीरीज जीतने में भी सफलता हासिल की थी, तुषार के कार्यकाल में मलेशिया में हुए एशिया कप में टीम फाइनल तक पहुंची थी, बीसीसीआई ने इस प्रदर्शन के लिये कोच को शुक्रिया भी कहा था।