नवरात्र टोटके : सरकारी नौकरी, जल्‍द विवाह और कष्‍टकारी दांपत्‍य जीवन से मुक्ति के 3 अचूक उपाय

माता के पवित्र नवरात्र चल रहे हैं, इन पावन दिनों में आप भी अपनी किस्‍मत बदल सकते हैं । कुछ ऐसे उपाय और टोटके हैं जिन्‍हें अपनाकर आप अपनी किस्‍मत चमका सकते हैं ।

New Delhi, Apr 08 : साल में दो बार आने वाले नवरात्र हिंदू धर्म में सबसे ज्‍यादा शुभ माने जाते हैं । अगर आपका कोई काम नहीं बन रहा है तो आप इन दिनों में उन्‍हें पूरा कर सकते हैं । अगर आप किसी शुभ दिन के इंतजार में हैं तो साल के ये 18 दिन, किसी भी काम की शुरुआत के लिए सबसे शुभ हैं । इन नौ दिनों की तंत्र शास्‍त्र में भी बड़ी मान्‍यता है, कुछ ऐसे टोटके बताए गए हैं जिनका इस्‍तेमाल कर आप रोजमर्रा से जुड़ी कई समस्‍याओं का हल पा सकते हैं ।

Advertisement

दांपत्‍य जीवन कष्‍टमय ?
अगर आप अपने घर में आए दिन क्लेश से जूझ रहे हैं, दांपत्‍य जीवन कष्‍टमय है तो आपको क्‍या करना होगा । नवरात्र के अंतिम दिन नहा धोकर साफ वस्‍त्र पहनकर हवन करें । ‘सब नर करहिं परस्पर प्रीति। चलहिं स्वधर्म निरत श्रुति नीति’ इस मंत्र का उच्‍चारण करते हुए हवन की अग्नि में 108 बार आहुति दें । आहुतियां जब पूरी हो जाएं तो इस मंत्र का 21 बार जप करें, इस जप में परिवार के दूसरे सदस्‍य भी शामिल हो सकते हैं । ये क्रिया संपन्‍न होते ही आप देखेंगे, आपके घर का माहौल बदलने लगा है ।

Advertisement

रोजगार
अगर आप पढ़े लिखें, समर्थ हैं इसके बावजूद आपको रोजगार नहीं मिल रहा है तो इस अष्‍टमी को आपको एक विशेष पूजा अर्चना करनी होगी । स्‍नान आदि कर, नए स्‍वच्‍छ वस्‍त्र पहनकर इस मंत्र का जप प्रारंभ करें । करीब 21 से 31 दिन तक प्रात: काल या संध्‍या काल में इस मंत्र का जाप करें, रोजगार प्राप्ति के नए रास्‍ते खुलेंगे । मंत्र इस प्रकार है – ‘ऊं हृीं वाग्वादिनी भगवती मम कार्य सिद्धि कुरु कुरु फट् स्वाहा’ ।

Advertisement

विवाह न हो रहा हो तो आप क्‍या करें ?
नवरात्र के पावन दिनों में आप अपनी इस समस्‍या का भी निवारण कर सकते हैं । नवरात्र के पहले दिन ही पूजा के स्थान पर शिव-पार्वती का चित्र स्थापित करें। चित्र के समक्ष बैठकर अगले नौ दिनों तक प्रतिदिन ‘ऊं शं शंकराय सकल-जन्मार्जित-पाप- विध्वंसनाय, पुरुषार्थ-चतुष्टय-लाभाय च पतिं मे देहि कुरु कुरु स्वाहा।। इस मंत्र का तीन या पांच माला तक जप करें। आपका विवाह भी जल्‍द होगा और जीवनसाथी भी मनपसंद मिलेगा । नवरात्र के दिनों में अन्‍य किसी भी समस्‍या के समाधान के लिए आपको दुर्गा सप्‍तशती का पाठ करना चाहिए । ये पाठ प्रतिदिन सात बार करने से आपकी समस्‍त समस्‍याएं दूर हो जाती हैं ।