आजम खान के आपत्तिजनक बयान पर जया प्रदा का मुहतोड़ जवाब, 2009 की दिलाई याद, कांग्रेस का भी साथ

जया प्रदा ने कहा कि उन्‍हें नहीं पता कि उन्‍होने उनके साथ ऐसा क्या कर दिया है कि वे ऐसी बातें कर रहे हैं । उन्‍होने एएनआई से बात करते हुए कहा –  “यह मेरे लिए नया नहीं है ।”

New Delhi, Apr 15 : आजम खान के ‘खाकी अंडरवियर’ वाले बयान को लेकर राजनीति गर्माई हुई है । बीजेपी नेता जया प्रदा को लेकर कही पर इस बात पर बीजेपी ही नहीं बल्कि अन्‍य दल भी आजम खान को आड़े हाथों ले रहे हैं । जयाप्रदा ने न्‍यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा कि आजम खान को ना जाने मुझसे कौन सा बैर है । उन्‍होने पूछा कि – क्या मेरे मरने से आपको चैन मिल जाएगा? आपको बता दें आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर आजम खान के खिलाफ FIR दर्ज हो गई है ।

Advertisement

जया प्रदा की तीखी प्रतिक्रिया
उत्तर प्रदेश के रामपुर से बीजेपी की उम्मीदवार जयाप्रदा ने आजम खान के ‘खाकी अंडरवियर’वाले बयान पर प्रतिक्रिया दी है । उन्‍होने कहा कि ये उनके लिए कोई नई बात नहीं है । जया ने कहा कि उन्‍हें नहीं पता कि उन्‍होने उनके साथ ऐसा क्या कर दिया है कि वे ऐसी बातें कर रहे हैं । उन्‍होने एएनआई से बात करते हुए कहा –  ‘यह मेरे लिए नया नहीं है । आपको याद होगा कि मैं 2009 में उनके पार्टी की उम्मीदवार थी, जब उन्होंने मेरे खिलाफ टिप्पणी की तो किसी ने भी मेरा समर्थन नहीं किया । मैं एक महिला हूं और जो उन्होंने कहा वह मैं दोहरा भी नहीं सकती । मुझे नहीं पता कि मैंने उनके साथ क्या किया है, जो वे ऐसी बातें कह रहे हैं। ‘

Advertisement

आजम के खिलाफ शिकायत दर्ज
आपको बता दें, आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर आजम खान के खिलाफ FIR दर्ज हो गई है ।मामले में सफाई देते हुए आजम ने कहा कि उन्‍होने बीजेपी उम्मीदवार जयाप्रदा के खिलाफ किसी तरह की आपत्तिजनक टिप्पणी नहीं की है । दरअसल  रविवार को ही आजम खान ने एक जनसभा के दौरान जयाप्रदा का नाम लिए हुए बिना कहा था – ‘जिसको हम ऊंगली पकड़कर रामपुर लाए, आपने 10 साल जिससे अपना प्रतिनिधित्व कराया… उनकी असलियत समझने में आपको 17 बरस लगे, मैं 17 दिन में पहचान गया कि इनके नीचे का अंडरवियर खाकी रंग का है।’

Advertisement

महिला आयोग भी सख्‍त
मामले में महिला आयोग ने भी सख्त कदम उठाते हुए आजम खान को नोटिस जारी किया है । NCW की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा कि  “वह हमेशा महिलाओं के बारे में गंदी बातें करते
हैं, और इस चुनाव में महिला राजनेताओं के खिलाफ यह उनकी दूसरी टिप्पणी है । राष्ट्रीय महिला आयोग ने स्वतः संज्ञान लिया है, और उन्हें नोटिस भेज रहे हैं । हम चुनाव आयोग से भी कड़ी कार्रवाई करने के लिए कह रहे हैं, क्योंकि उनके सबक सीखने का वक्त आ गया है । अब उन्हें इसे रोकना ही होगा । महिलाएं ऑब्जेक्ट नहीं हैं । मुझे लगता है, महिला मतदाताओं को भी महिलाओं के साथ ऐसा बर्ताव करने वाले ऐसे लोगों के खिलाफ मतदान करना चाहिए ।”

कांग्रेस ने भी की निंदा
वहीं कांग्रेस पार्टी ने भी आजम खान की आपत्तिजनक टिप्पणी की निंदा करते हुए सोमवार को कहा कि इस मामले में चुनाव आयोग और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को आजम के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए । पार्टी के प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने ट्वीट कर कहा, ‘जया प्रदा पर आजम खान की टिप्पणी का स्तर भद्दा और तुच्छ है । ऐसे बयान एक जीवंत लोकतंत्र के लिए अपमानजनक है । आशा करता हूं कि चुनाव आयोग और अखिलेश यादव इसका संज्ञान लेंगे तथा कार्रवाई सुनिश्चित
करेंगे। सिंघवी ने आगे कहा –  ‘निश्चित तौर पर आज़म खान का बयान निंदनीय है. राजनीति में उन लोगों के लिए कोई जगह नहीं है जो विरोधियों की आलोचना करते हुए मर्यादित विमर्श बरकरार नहीं रख सकते हैं ।’