साध्वी प्रज्ञा को उम्मीदवार बनाने पर जावेद अख्तर ने कसा तंज, फिल्म निर्माता के जवाब से हो गई बोलती बंद

ट्विटर पर दोनों के बीच वाद-प्रतिवाद शुरु हो गया, जावेद अख्तर ने जवाब देते हुए लिखा कि तो इसलिये आपको साध्वी प्रज्ञा से कोई समस्या नहीं है, बड़े हैरानी की बात है।

New Delhi, Apr 18 : लोकसभा चुनाव में बॉलीवुड के कई दिग्गज भी खुलकर अपनी राय जाहिर कर रहे हैं, हिंदी फिल्मों के गीतकार और लेखक जावेद अख्तर ने भोपाल सीट से बीजेपी द्वारा साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को उम्मीदवार घोषित किये जाने के बाद अपनी बात रखी, तो फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने उन्हें जवाब दिया है, दरअसल जावेद साहब ने ट्विटर पर लिखा कि भोपाल लोकसभा सीट के लिये बीजेपी की पसंद वास्तव में अनुकरणीय है, साध्वी प्रज्ञा विचार और कार्य से संघ परिवार की सही व्यक्तित्व है, वाह वाह वाह !

Advertisement

अशोक पंडित का जवाब
जावेद अख्तर के इस ट्वीट पर बॉलीवुड फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने जवाब देते हुए लिखा, एक राजनेता जिनकी पत्नी की कथित तौर पर हत्या हुई, जांच-पड़ताल को कांग्रेस ने नाकाम करने की भरपूर कोशिश की, जो आज जमानत पर है, सुनंदा पुष्कर हत्या मामले के आरोपी शशि थरुर के खिलाफ एक हजार पेज की चार्जशीट दाखिल हुई है, वो भी चुनाव लड़ रहे हैं, वैसे ये भी बता दूं, कि सिख दंगों के लिये मशहूर कमलनाथ मध्य प्रदेश के सीएम हैं।

Advertisement

जावेद अख्तर का जवाब
ट्विटर पर दोनों के बीच वाद-प्रतिवाद शुरु हो गया, जावेद अख्तर ने जवाब देते हुए लिखा कि तो इसलिये आपको साध्वी प्रज्ञा से कोई समस्या नहीं है, बड़े हैरानी की बात है क्योंकि घाटी में कुछ ऐसे लोग भी हैं, जो प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रुप से आतंकी समूहों से संबंध रखते हैं, मुझे लगा कि आप पीड़ित है, इसलिये मैंने सोचा कि इस मामले पर आप ज्यादा संवेदनशील होंगे।

Advertisement

दिग्गी राजा ने किया वीडियो जारी
दिग्विजय सिंब ने साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को उम्मीदवार बनाये जाने के लिये अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए एक वीडियो जारी किया है, वो इस वीडियो में कह रहे हैं कि मैं साध्वी प्रज्ञा जी का भोपाल में स्वागत करता हूं, उम्मीद करता हूं कि इस रमणीय शहर का शांत, शिक्षित और सभ्य वातावरण आपको पसंद आएगा, मैं मां नर्मदा से साध्वी जी के लिये प्रार्थना करता हूं, और उनसे आशीर्वाद मांगता हूं, कि हम सब सत्य, अहिंसा और धर्म की राह पर चल सकें, नर्मदे हर।

भारी बहुमत से जीतूगी भोपाल
भोपाल सीट से उम्मीदवार घोषित किये जाने के बाद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि धर्म की जीत होगी, अधर्म की हार होगी, चुनाव में भगवा मुद्दा होगा और भोपाल का विकास मुख्य मुद्दा होगा, भोपाल के लोगों को उन्होने संदेश देते हुए कहा कि एक अच्छी दिशा में जाने के लिये तैयार रहें, मैं भारी बहुमत से भोपाल लोकसभा सीट से चुनाव जीतूंगी।