दोराहे पर खड़े हैं शत्रुघ्न सिन्हा, एक तरफ पत्नी तो दूसरी ओर पार्टी

इसी सप्ताह शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम सिन्हा ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ली, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई।

New Delhi, Apr 18 : हाल ही में शत्रुघ्न सिन्हा ने बीजेपी छोड़ कांग्रेस की सदस्यता ली, जिसके बाद पार्टी ने उन्हें स्टार प्रचारक और पटना साहिब सीट से उम्मीदवार घोषित किया है, लेकिन सबसे ज्यादा इस बात की चर्चा हो रही है कि शॉटगन लखनऊ सीट पर क्या करेंगे, क्योंकि इस सीट से उनकी पत्नी समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं, जबकि कांग्रेस ने भी इस सीट से उम्मीदवार घोषित कर दिया है।

Advertisement

पत्नी सपा में शामिल
इसी सप्ताह शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम सिन्हा ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ली, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई, इसके साथ ही लखनऊ सीट से वो चुनाव भी लड़ेंगी, आपको बता दें कि लखनऊ सीट से केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह चुनाव लड़ रहे हैं, हालांकि पहले कहा गया था कि लखनऊ से कांग्रेस उम्मीदवार नहीं देगी और पूनम सिन्हा विपक्ष की साझा उम्मीदवार होगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

Advertisement

आचार्य प्रमोद कृष्णम का नाम
लखनऊ सीट से पूनम सिन्हा के नाम की चर्चा होने के बावजूद कांग्रेस ने इस सीट से उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है, देश की सबसे पुरानी पार्टी ने इस सीट के कल्किपीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम को उम्मीदवार बनाया है, आपको बता दें कि प्रमोद कृष्णम 2014 में भी संभल सीट से चुनाव लड़ चुके हैं, हालांकि तब उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।

Advertisement

दोराहे पर शत्रुघ्न सिन्हा
हाल ही में कांग्रेस की सदस्यता लेने वाले शत्रुघ्न सिन्हा के लिये अजीब स्थिति है, क्योंकि एक तरफ वो कांग्रेस के उम्मीदवार और स्टार प्रचारक हैं, तो दूसरी ओर उनकी पत्नी के खिलाफ ही कांग्रेस उम्मीदवार ताल ठोंक रहे हैं, हालांकि आज लखनऊ में उनकी पत्नी पूनम सिन्हा ने रोड शो किया, जिसमें शत्रुध्न सिन्हा भी नजर आये, जिससे ये कयास लगाये जा रहे हैं, कि लोकसभा चुनाव में भी शॉटगन पार्टी नहीं बल्कि पत्नी के लिये प्रचार करेंगे।

Advertisement