अमर सिंह के बयान से चढा सियासी पारा, कहा आजम आ रहा हूं तुम्हारी खबर लेने

जया प्रदा और अमर सिंह की नजदीकियां किसी से छुपी नहीं है, कहा जाता है, कि आजम खान से अमर सिंह के रिश्ते की तल्खी की वजह जया प्रदा ही है।

New Delhi, Apr 19 : लोकसभा चुनाव के दो चरण का मतदान हो चुका है, चुनाव ऐलान के बाद पहली बार राज्यसभा सांसद अमर सिंह आज रामपुर जा रहे हैं, वो बीजेपी प्रत्याशी जया प्रदा के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे, आपको बता दें कि अमर सिंह के रामपुर जाने से वहां का चुनावी माहौल और गर्म हो सकता है, अमर सिंह और आजम खान के बीच तल्खी जगजाहिर है, ऐसे में दोनों खेमे के लोग एक-दूसरे पर नजर बनाये हुए हैं।

Advertisement

आजम खान पर हमला
रामपुर जाने से पहले राज्यसभा सांसद ने अपने ट्विटर हैंडल पर आजम खान को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है, उन्होने एक वीडियो के जरिये कहा है कि आजम खान आ रहा हूं तुम्हारी खबर लेने, आपको बता दें कि अमर सिंह पिछले 15 दिनों से अस्पताल में भर्ती थे, फूड प्वाइजनिंग की वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, हालांकि अब वो स्वस्थ्य हैं।

Advertisement

मानसिक बीमार
अमर सिंह ने इस वीडियो के जरिये सपा के वरिष्ठ नेता पर तीखा हमला बोला है, उन्होने आजम खान को मानसिक बीमार बताते हुए कहा है कि आ रहा हूं रामपुर तुम्हारी खबर लेने, आपको बता दें कि अमर सिंह और आजम खान दोनों समाजवादी पार्टी में थे, इसके बावजूद दोनों एक-दूसरे पर हमला करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते थे, अब अमर सिंह सपा से निष्कासित है, जिसके बाद दोनों खुलकर एक-दूसरे के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं।

Advertisement

जया प्रदा पर शर्मनाक टिप्पणी
मालूम हो कि इसी सप्ताह रविवार को आजम खान ने एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था जिसे मैं उंगली पकड़कर रामपुर लाया, जिसे आपने दस साल अपना प्रतिनिधि चुना, लेकिन उन्हें पहचानने में आपको 17 साल लग गये, लेकिन मैं 17 दिन में समझ गया था, कि उनके अंदर का अंडरवियर खाकी रंग का है।

अमर सिंह की करीबी हैं जया प्रदा
जया प्रदा और अमर सिंह की नजदीकियां किसी से छुपी नहीं है, कहा जाता है, कि आजम खान से अमर सिंह के रिश्ते की तल्खी की वजह जया प्रदा ही है, अमर सिंह को जब समाजवादी पार्टी से मुलायम सिंह यादव ने निकाला था, तो जया प्रदा ने भी पार्टी छोड़ दी थी, दोनों ने मिलकर अलग राष्ट्रीय लोकमंच का गठन किया, हालांकि ये पार्टी कुछ खास नहीं कर सकी, जिसके बाद दोनों चौधरी अजित सिंह की पार्टी रालोद में शामिल हुए और 2014 लोकसभा चुनाव लड़ा, यहां भी हार मिली, उसके बाद सपा में अमर सिंह की वापसी हुई, लेकिन 2017 विधानसभा चुनाव के पहले उन्हें फिर पार्टी से निकाल दिया गया, अब जया प्रदा बीजेपी में शामिल हुई है, कहा जा रहा है कि अमर सिंह की वजह से ही उन्हें रामपुर का टिकट मिला है, इसलिये वो उनके प्रचार के लिये रामपुर जा रहे हैं।