भारत में चुनाव को लेकर पाकिस्‍तान ने दी सलाह तो राम माधव ने दे दिया बड़ा बयान, कांग्रेस की बोलती भी बंद

वो अपना देश देखें, जो भुखमरी, कंगहाली की कगार तक आ पहुंचा है । हमारे देश में कौन क्‍या होगा, किसकी सरकार होगी ये हम खुद ही देख लेंगे । उसके लिए सलाह की आवश्‍कता पड़ोसी देश से नही हैं ।

New Delhi, Apr 19 : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने हाल ही में भारत में हो रहे लोकसभा चुनाव को लेकर बयान दिया था । इमरान खान ने भारत में हो रहे चुनाव ही नहीं बल्कि अगली सरकार किसकी होनी चाहिए इस पर भी अपनी राय पेश की । इमरान खान के इस बयान को देश की सत्‍ता के विपक्ष में बैठे दलों ने ना तोला ना मोला, बस मोदी सरकार के विरोध में इसे हथकंडे की तरह इस्‍तेमाल में लग गए । पाकिस्‍तान हमरा भला पड़ोसी नहीं है, ये जानते हुए भी पाकिस्‍तानी प्रधानमंत्री के बयानों का जमकर इस्‍तेमाल राजनीति साधने में किया गया । बहरहाल अब एक बयान आया है बीजेपी के महासचिव राम माधव का ।

Advertisement

राम माधव ने इमरान खान को दी हिदायत
भाजपा के महासचिवप राम माधव ने पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री राम माधव पर करारे हमले किए ।राम माधव ने कहा कि बेहतर होगा पाक प्रधानमात्री अपने काम से काम रखें और भारतीय चुनावों से दूर ही रहें । वो अपना देश देखें, जो भुखमरी, कंगहाली की कगार तक आ पहुंचा है । हमारे देश में कौन क्‍या होगा, किसकी सरकार होगी ये हम खुद ही देख लेंगे । उसके लिए सलाह की आवश्‍कता पड़ोसी देश से नही हैं ।

Advertisement

राम माधव का बयान
राम माधव ने न्यूज एजेंसी एएनआई से इस बारे में बात करते हुए कहा, ‘‘भारत का प्रधानमंत्री कौन होगा और कौन नहीं, इसका फैसला भारत के निवासी करेंगे। हम बहुत बुद्धिमान हैं और हमें सरहद पार के लोगों से किसी सलाह की जरूरत नहीं है। जब हम दोबारा सत्ता में आएंगे तो हमें पता है कि पड़ोसियों से कैसा व्यवहार करना है। हमें सरहद पार से किसी तरह के सुझाव या समाधान की कोई जरूरत नहीं है।’’

Advertisement

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण का अंदेशा
आपको बता दें कुछ दिन पहले ही पाकिस्‍तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा था कि अगर भारत में बीजेपी दोबारा सत्ता में आती है तो कश्मीर मुद्दे का कोई हल निकल सकता है । हालांकि इस बयान पर सीतारमण ने आशंका जताई थी कि ये कांग्रेस की कोई साजिश हो सकती है । सीतारमण ने कहा था – ‘‘कांग्रेस में ऐसे कई नेता हैं जो वहां (पाकिस्तान) जाते रहते हैं और प्रधानमंत्री मोदी को हटाने के लिए मदद मांगते रहते हैं। हो सकता है कि इमरान के इस बयान के पीछे कोई साजिश हो।’’

कांग्रेस ने इमरान के बयान को भुनाया
इमरान खान का बयान आया तो कांग्रेस के हाथ मानों लॉटरी लग गई । पड़ोसी मुल्‍क के बयान कोsur भुनाने के चक्‍कर में कांग्रेस ने इसका जमकर इस्‍तेमाल किया । इमरान के बयान पर कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा था, ‘‘पाकिस्तान आधिकारिक तौर पर मोदी के साथ हो गया है। मोदी को वोट करने का मतलब पाकिस्तान को वोट करना है। मोदीजी, पहले नवाज शरीफ से प्यार और अब इमरान खान आपका चहेता यार। ढोल की पोल खुल गई।’’