2019 विश्वकप के लिये बीसीसीआई का बड़ा दांव, वजह जान आप भी रह जाएंगे हैरान

विश्वकप के लिये जो टीम चुनी गई है, उनका औसत उम्र 29.5 साल है, ये इस महाकुंभ में उतरने वाली अब तक की भारत की सबसे उम्रदराज टीम है।

New Delhi, Apr 21 : बीसीसीआई ने अगले महीने इंग्लैंड में होने वाले आईसीसी विश्वकप के लिये टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है, इस टीम की कप्तानी विराट कोहली के पास है, तो हिटमैन रोहित शर्मा उपकप्तान बनाये गये हैं, धोनी टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं, लेकिन हम आपको यहां विश्वकप के दंगल में उतरने वाली भारतीय टीम के बारे में खास जानकारी दे रहे हैं।

Advertisement

टीम में दम है
बोर्ड ने जिन 15 खिलाड़ियों के नामों का ऐलान किया है, उसमें ऑलराउंडर विडय शंकर और विकेटकीपर दिनेश कार्तिक को अंबाती रायडू और ऋषभ पंत पर वरीयता दी गई है, जिस पर बवाल भी मचा था, हालांकि इनके अलावा रविन्द्र जडेजा और केएल राहुल को भी टीम में जगह दी गई है, ज्यादा एक्सपर्ट्स की राय है कि तमाम उलझनों के बावजूद विराट सेना में इस बार चैंपियन बनने का दम है।

Advertisement

अनुभव और युवा का मिश्रण
विश्वकप के लिये जो टीम चुनी गई है, उनका औसत उम्र 29.5 साल है, ये इस महाकुंभ में उतरने वाली अब तक की भारत की सबसे उम्रदराज टीम है, आपको बता दें कि कप्तान विराट कोहली करीब तीस साल के हैं, तो टीम के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी महेन्द्र सिंह धोनी हैं, जो 37 साल के हैं, तो सबसे युवा खिलाड़ी कुलदीप यादव (24 साल) के हैं।

Advertisement

1992 में उतरी थी सबसे युवा टीम
1992 विश्वकप में भारत ने सबसे युवा टीम उतारी थी, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में हुए इस विश्वकप में टीम इंडिया की औसत आयु 25.4 साल थी, तब टीम के कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन थे, जो करीब 29 साल के थे, उनके अलावा टीम में सचिन तेंदुलकर (18 साल), विनोद कांबली ( 20 साल), अजय जडेजा (21 साल), जवागल श्रीनाथ (22 साल) और प्रवीण आमरे (23 साल) जैसे खिलाड़ी थे, साथ ही कपिल देव (33साल), के श्रीकांत (32 साल) और किरण मोरे (29 साल ) को भी टीम में जगह दी गई थी।

2011 की टीम थी संतुलित
धोनी की कप्तानी में विश्व चैंपियन बनने वाली 2011 की टीम संतुलित थी, उनकी औसत आयु 28.3 साल थी, उस टीम में सबसे उम्रदराज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर (37साल) थे, तो तत्कालीन कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी 29 साल के थे, अब देखना है कि क्या विराट की अगुवाई में टीम 2011 दोहरा पाती है।